SAGAR: आदिवासी एवं जनजातीय राष्ट्रीय लोक महोत्सव 2023 का भव्य आयोजन
सागर: बुंदेली लोक नृत्य व नाट्य कला परिषद सागर द्वारा ग्राम डुंगासरा में आदिवासी एवं जनजातीय राष्ट्रीय लोक महोत्सव 2023 का भव्य आयोजन किया गया । आयोजन में देश भर से आए कलाकारों ने अपनी रमणीय प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
माँ कर्मा देवी जयंती के अवसर पर आयोजित इस लोकोत्सव में ग्राम डुंगासारा के श्री लक्ष्मीनारायण यादव जी की टीम ने बरेदी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी । छिंदवाड़ा से जनमानस लोकनृत्य दल श्री विजय बन्देवार की टीम ने शैला गेडी नृत्य, शैला नृत्य एवं आदिवासी गौड़ी नृत्य की प्रस्तुतियां दीं ।
झाँसी से पधारे मिस राधा प्रजापति की टीम ने बुंदेली ढिमरयाई एवं लोकनृत्य राई की मनमोहक प्रस्तुतियों से समा बांध दिया । सागर से मिस निधि चौरसिया की टीम ने नोरता एवं बधाई नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति देकर सहभागिता की । जयमहाकाल डमरू दल लिधौरा खुर्द द्वारा भी अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी गई ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री पंडित राम सहाय पांडे जी एवं विशिष्ट अतिथि नरयावली विधायक ईजी. श्री प्रदीप लारिया जी थे । कार्यक्रम में ग्रामपंचायत के सरपंच रीता यादव, शिवराज यादव एवं उपसरपंच श्री मनीष यादव, उमा राव एवं डॉ के के राव द्वारा बुंदेली कला को अंतरराष्ट्रीय सम्मान दिलाने के लिए श्री राम सहाय पांडे जी एवं श्री संतोष पांडे जी का एवं शाल श्रीफल एवं सम्मान पत्र देकर ग्रामवासियों की तरफ से सम्मान किया गया । कार्यक्रम में समस्त कलाकारों का भी सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम का आयोजन संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार, संगीत नाटक अकादमी भारत सरकार के सहयोग की प्रत्याशा में सागर की बुंदेली लोक नृत्य व नाट्य कला परिषद कनेरादेव सागर ने किया । कार्यक्रम में मुंबई फ़िल्म इंडस्ट्री से पधारे श्री संतोष तिवारी, श्री विनोद जयवंत, अमित आठिया, अवनीश बिलैया, राहुल पाठक सहित ग्राम डुंगासरा के गणमान्य श्री राजेन्द्र यादव, श्री मूरत लोधी, श्री प्रकाश जैन, श्री बुद्धे साहू, श्री जुग्गु साहू, श्री कमलेश चौबे, श्री हल्ले चौबे, श्री जिनेन्द्र कुमार जैन, श्री कमल जैन, पथरिया सरपंच श्री प्रमोद यादव, सागर से दीपेश पांडे सहित समस्त कलाप्रेमी ग्रामवासी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन डॉ के कृष्णा राव द्वारा किया गया ।अंत में संस्था के सचिव संतोष पांडे ने सफल आयोजन के बाद आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें