RACS2023 :Recent Advances in Chemical Sciences :ड ा गौर विवि के रसायन विभाग में दो दिवसीय संगोष्ठी को शुभारंभ

RACS2023 : Recent Advances in Chemical Sciences
डा गौर विवि के रसायन विभाग में दो दिवसीय संगोष्ठी को शुभारंभ


सागर,16 मार्च ,2023 : डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय  विश्वविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन हुआ ,रीसेंट एडवान्सेज इन कैमिकल साइंसेज Recent Advances in Chemical Sciences ( RACS2023)  विषय पर आयोजित संगोष्ठी का शुभारंभ कुलपति माननीय  प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता ने किया! मंच पर गौर  अतिथि के रूप में  आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मानस के धोरई , रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष और संकायाध्यक्ष  प्रोफेसर एपी मिश्रा,  डायरेक्टर आर एंड डी प्रो हरेल  थामस और  संयोजक कल्पतरू दास उपस्थित थे l 

   कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने देश की प्रगति में विज्ञान के योगदान को भ याद दिलाते हुये विश्व स्तरीय रिसर्च के लिये हरसंभव योगदानकी बात कही ,  प्रो धोरई ने कहा कि हमें वैज्ञानिक के रूप में समाज के विकास  में योगदान देना चाहिये ! अतिथियों का स्वागत प्रो विजय वर्मा  ,डॉ . विवेक तिवारी, डॉ रत्नेश दास , डा. नीरज , डा रितु यादव ने कियाl आज सेमिनार के तीन सत्रों का समापन हुआ जिसमें विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ और शोध छात्रों ने अपना प्रजेंटेशन दिया ।

 टेक्निकल सेशन फर्स्ट में  चेयरपर्सन प्रो एपी मिश्रा और प्रो अस्मिता गजभिए थे , कीनोट स्पीकर प्रोफेसर एमके धोराई आईआईटी कानपुर,आमंत्रित व्याख्यान प्रोफेसर प्रसनजीत मॉल (नाइजर भुवनेश्वर ) प्रो ए विसाई ( आईसर ), प्रो एसएसबी रामशास्त्री (आईसर मोहाली ) रहे ।


टेक्निकल सेशन दो में  चेयरपर्सन प्रो विजय वर्मा , प्रो नवीन कांगो , आमंत्रित व्याख्यान प्रो संजीव कुमार  (आईसर भोपाल ) डा  संदीप निगम (बार्क मुंबई ), डा नितिन लाबसेटबार ( नीरी नागपुर ) डा.  एम मन्ना  ( सीएसएमसीआरआई भावनगर  )ओरल  प्रेजेंटेशन चेयरपर्सन प्रो प्रनेश सेन  गुप्ता (बार्क मुंबई ) . जज डॉ सुशील कासव डॉ नितिन लाबसेटवार . थे!  आभार डा पुष्पल घोस ने व्यक्त किया, संचालन डा. अभिलाषा दुर्गवंशी  ने व्यक्त किया ।

शाम को डा राकेश सोनी के निर्देशन में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन विवि के प्रदर्शन कारी कला विभाग के विद्यार्थियों द्वारा किया ।




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें