NARSINGHPUR NEWS : कार से 40 लाख की स्मैक बरामद, तीन गिरफ्तार▪️दो तस्कर और कार सागर जिले की

NARSINGHPUR NEWS : कार से 40 लाख की स्मैक बरामद, तीन गिरफ्तार

▪️दो तस्कर और कार सागर जिले की


▪️अतुल तिवारी,नरसिंहपुर से

नरसिंहपुर,10 मार्च 2023। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले (Narsinghpur) में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। करेली पुलिस ने एक कार से 140 ग्राम स्मैक (smack) के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार (three smugglers arrested) किया है। जब्त स्मैक की कीमत 40 लाख रुपए बताई जा रही है।
इसमें पकड़े गए दो आरोपी और कार सागर जिले की बताई जा रही है। 


एसपी ने किया खुलासा

पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने आज मिडिया को बताया कि करेली पुलिस ने सागर जिले की पासिंग कार से 140 ग्राम अवैध स्मैक के साथ तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। तीनों नेशनल हाइवे 44 पर खड़े थे। जब वहां पुलिस पहुंची तो ये पुलिसकर्मियों को देखकर भागने लगे, जिससे पुलिस जवानों को संदेह हुआ और घेराबंदी करते हुए तीनों को कर समेत पकड़ लिया। तलाशी लेने पर इनकी कार से 140 ग्राम स्मैक मिली, जिसको कीमत 40 लाख रुपए के लगभग बताई जा रही है
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने कहा कि आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर जाएगा।



धरपकड़ अभियान में मिली सफलता
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर वारंटियों और नशे का अवेध कारोबार करने के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया है।  निरीक्षक अखिलेश मिश्रा थाना प्रभारी करेली द्वारा कल उप निरी. एच. आर. मानकर एवं उप निरी, ओ.पी शर्मा के नेतृत्व में दो अलग-अलग टीम बनाकर वारंटियों की गिरफ़्तारी हेतु टीम गौरझामर, सागर जाने रवाना किया गया था।


वारंटियों की तलाश पतासाजी उपरांत दोनों टीम एक साथ करेली लौटते समय रास्ते में एक महिन्द्रा वेरिटो कार क्रमाक MP 15 CA 5872 जिसमें तीन व्यक्ति बैठे हुए थे यात्री प्रतीक्षालय के पास बेहर तिराहा एन.एच 44. करेली में संदिग्ध अवस्था दिखी । संदेह होने पर उप निरी एच. आर. मानकर द्वारा हमराह स्टाफ के पूछताछ करने पर कार चालक की सीट में बैठा व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा । संदेह होने पर पुलिस स्टाफ द्वारा तीनों की घेराबंदी कर पकड़ा गया, कार की तलाशी ली। कार की पीछे वाली सीट के ऊपर एक नीले रंग का चैन वाला पर्स रखा मिला जिसे खोलकर देखने पर पर्स के अन्दर एक पॉलिथिन में अवैध मादक पदार्थ स्मैक रखी मिली । 

ये पकड़े गए आरोपी

मौके पर उप निरी. एच. आर. मानकर द्वारा विधिअनुरूप संपूर्ण कार्यवाही संपादित कर आरोपीगण 
1- धर्मेन्द्र कुमार पाठक पिता रामनाथ पाठक उम्र 29 साल निवासी वार्ड नं. 07 लक्ष्मी बाई वार्ड तेन्दूखेड़ा थाना तेन्दूखेड़ा 2- किशोरी गोड़ पिता जगत सिंह गौड़ उम्र 26 साल निवासी बेरसला थाना महाराजपुर जिला सागर 
3- मुकेश गोस्वामी पिता रंजन गोस्वामी उम्र 36 साल निवासी खमरिया थाना महाराजपुर जिला सागर

ये संयुक्त कब्जा से कुल 140 ग्राम स्मैक जिसकी कीमत करीबन 40 लाख रुपये है, एक सफेद रंग की महिन्द्रा वेरिटो कार क्रमांक- MP 15 CA 5872 को विधिवत जप्तकर आरोपीगण को अपराध धारा 8/21 (C) एन.डी.पी.एस. एक्ट में विधिवत - गिरफ्तार किया गया है जिन्हें  न्यायालय पेश किया जावेगा।


जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ स्मैक सहित पकड़े गये आरोपियों के संबंध में श्री अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर श्री सुनील कुमार शिवहरे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर, श्रीमति राजेश्वरी कौरव अनु अधि. पु नरसिंहपुर को अवगत कराये जाने पर जप्ती मादक पदार्थ की मात्रा को दृष्टीगत रखते हुए. आरोपियों से विभिन्न पहलुओं पर पूछतांछ कर आरोपियों द्वारा मादक पदार्थ प्राप्त करने के स्रोत व जिले में नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त अन्य अपराधियों की जानकारी एकत्र कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। 

इनकी सराहनीय भूमिका

अवैध मादक पदार्थ जप्ती एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में निरीक्षक अखिलेश मिश्रा थाना प्रभारी करेली, उप निरी एच. आर मानकर. ओ. पी. शर्मा, प्र. आर. कुलदीप सोमकुंवर, आरक्षक- राजेश बागरी, सतेंन्द्र बागरी, सुदीप ठाकुर,  मनोज सिलावट, वैभव, साइबर सेल उप निरी. रोही ज्योत्खी,  अभिषेक सूर्यवंशी साइबर सेल नरसिंहपुर, आर. भास्कर सतनामी साइबर सेल जबलपुर की भूमिका महत्व पूर्ण रही। पुलिस स्टाफ द्वारा की गई कार्यवाही की सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद पुरुस्कार से पुरुष्कृत करने की घोषणा की गई है।।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive