Editor: Vinod Arya | 94244 37885

MP News : सरकार ने कैदियों को मिलने वाले पारिश्रमिक को बढ़ाया Teenbatti news #Bhopal news

MP News: सरकार ने कैदियों को मिलने वाले पारिश्रमिक बढ़ाया

भोपाल, 12 मार्च, 2023 . मध्यप्रदेश में सरकार ने  कैदियों को मिलने वाले पारिश्रमिक को  बढ़ाया है।  गृहमंत्री  नरोत्तम मिश्रा ने आज मिडिया से चर्चा में यह जानकारी दी उन्होंने   मप्र की जेलों में बंद कैदियों के पारिश्रमिक में वृद्धि का एलान किया है।  बता दें कि प्रदेश में अभी तक कुशल कैदियों (skilled prisoners) को 120 रुपये मिलते हैं. उसे बढ़ाकर ₹154 किया गया और अकुशल कैदियों (unskilled prisoners) को ₹72 की जगह अब 92 रुपये मिलेंगे.



           गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा 


गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि 
सरकार ने जेलों में बंद 21 हजार सश्रम कारावास से दंडित बंदियों के पारिश्रमिक की राशि में वृद्धि की है। कुशल कैदियों की मजदूरी 120 रु. से बढ़ाकर 154 रु./दिन की गई है।  अकुशल कैदियों को 72 रु. की जगहए 92 रु./दिन दिए जाएंगे। वर्तमान में मध्यप्रदेश की जेलों में 21 हजार कैदी हैं।


उन्होंने  13 मार्च को कांग्रेस के राजभवन घेरने के ऐलान पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा, उनके प्रदेशाध्यक्ष चार दिन से दुबई में बैठकर इस आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं, इससे ही इसकी गंभीरता का पता चलता है। कांग्रेस के पुराने आंदोलन की तरह ही इस आंदोलन का हश्र होगा।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive