लाडली बहना योजना : समग्र की KYC जरुरी, अन्यथा नहीं मिलेगा लाभ ▪️घर बैठे मोबाइल से भी कर सकते हैं E-KYC : निगमायुक्त

लाडली बहना योजना  : समग्र की  KYC  जरुरी, अन्यथा नहीं मिलेगा लाभ 

 ▪️घर बैठे  मोबाइल से भी कर सकते हैं E-KYC : निगमायुक्त

सागर 22 मार्च 2023    नगर निगम आयुक्त  चंद्रशेखर शुक्ला ने अपील की है कि लाडली बहना योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए समग्र पोर्टल पर ईकेवाईसी कराना अनिवार्य है अन्यथा समग्र की ईकेवाईसी ना होने के कारण इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं होगाl
                 इस संबंध में उन्होंने कहा है कि ईकेवाईसी हेतु सीएससी सेंटर ,एमपी ऑनलाइन सेंटर ,लोक सेवा केंद्र, राशन की दुकानें पर जाकर समग्र की ईकेवाईसी करा सकते हैंl इसके अलावा ऑनलाइन भी ईकेवाईसी करा सकते हैं इसके लिए लिंक-https:samagra.gov.inCitizen/RFC/AdharRequest.aspx दी जा रही है जिस पर जाकर ऑनलाइन ईकेवाईसी करा सकते हैं , तथा स्वयं के घर पर ही मोबाइल के माध्यम से e-kyc भी कर सकते हैं तथा ईकेवाईसी की वेरिफिकेशन हेतु किसी भी हितग्राही को नगर निगम कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है बल्कि नगर निगम द्वारा उसे ऑनलाइन तुरंत सत्यापित कर दिया जाएगाl


आगे उन्होंने कहा है कि बिना ईकेवाईसी कराएं ऑनलाइन पोर्टल पर हितग्राही बहनों की जानकारी अपलोड नहीं होने के कारण वह लाभ से वंचित रह जाएंगी इसलिए समग्र पोर्टल पर ईकेवाईसी  कियोस्क  सेंटर पर जाकर अथवा मोबाइल से करा लेंl

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें