Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Influenza A virus subtype H3N2 :sagar: इन्फ्लूएंजा एच3 एन2 की रोकथाम के संबंध में दिशा-निर्देश जारी▪️तीन जगह होगी जांच▪️ भोपाल में एक मरीज मिला


Influenza A virus subtype H3N2 :sagar: इन्फ्लूएंजा एच3 एन2 की रोकथाम के संबंध में दिशा-निर्देश जारी
▪️तीन जगह होगी जांच
▪️ भोपाल में एक मरीज मिला


सागर 17 मार्च 2023
.:  मध्यप्रदेश के भोपाल में एक मरीज मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट है। इसकी पुष्टि मंत्री विश्वास सारंग ने की है। मरीज को  होम आइसोलेशन में रखा गया है । इधर सागर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी CMHO डॉ.ममता तिमोरी ने समस्त बीएमओ, प्राईवेट प्रेक्टिशनर, प्राईवेट नर्सिंग होम, को इन्फ्लूएंजा एच3एन2 की रोकथाम हेतु शासन के दिशा-निर्देशानुसार कार्यवाही करने हेतु कहा हैं । इस संबंध में टॉक्स फोर्स की बैठक करने के निर्देश भी दिये गये ।  
              
क्या हैं एच3एन2 वायरसः-एच3 एन2 इन्फ्लूएंजा 
 ए वायरस का सब टाइप हैं। डब्ल्यूएचओ और अमेरिका के सीडीसी के मुताबिक यह मनुष्यों में इन्फ्लूएंजा का अहम कारण हैं। यह वायरस पक्षियों और जानवरों को भी संक्रमित कर सकता हैं । पक्षियों और दूसरे जानवरों में इसके कई स्ट्र्ेन्स पैदा हो चुके हैं जो श्वसन में संक्रमण पैदा करता हैं। इन्फ्लूएंजा-ए वायरस का सब टाईप हैं, जिसकी खोज 1968 में हुई थी।

           ऐसे फैलता हैं -

एच3एन2 इंफ्लूएंजा संक्रामक हैं, जो एक से दूसरे व्यक्ति में मुंह या नाक से निकलने वाली बूंदों के माध्यम से फेलता हैं। छींकने, खांसने और यहां तक कि बोलने पर जो बूंदे निकलती हैं। वह आसपास मौजूद लोगों को संक्रमित कर सकती हैं । एक संक्रमित सतह को छूने के बाद अपने मुंह या नाक को उसी हाथ से छू लेने से भी संक्रमित हो सकते हैं। बच्चे, बुजुर्ग और गर्भवती ,जो पहले से किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है ं,ऐसे लोगों के संक्रमित होने का खतरा ज्यादा हैं ।
            इस एडवाइजरी के मुताबिक बच्चों, गर्भवती महिलाओं, शुगर, हार्ट, लिवर, किडनी का खतरा ज्यादा हैं इन बीमारियों से पीडित व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती ह।ैं इसके अलावा, संबंधित बीमारियों से पीडित व्यक्ति इम्युनो कंप्रोमाइज्ड होते हैं। गाइड लाइन के अनुसार इम्युनो कंप्रोमाइज्ड श्रेणी के इन मरीजों को एच3 एन2 और एच1 एन1 का संक्रमण होने पर उनकी सेहत गंभीर हो सकती हैं । इन्हें अस्पताल में भर्ती भी करना पड सकता हैं ।
              एच3एन2 इंफ्लूएंजा वायरस के लक्षण क्या हैं :- एच3एन2 वायरस के लक्षण सीजनल कोल्ड और कफ की तरह होते हैं । जैसे -खांसी,नाक बहना या नाक बंद होना,गले में खराष,सिरदर्द, शरीर में दर्द, बुखार, उल्टी, थकान, सांस फूलना, ठंड लगना,दस्त आदि ।
               इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के मुताबिक आमतौर पर इंफ्लूएंजा के सीजनल वायरल की तरह लक्षण होते हैं एेंसे लक्षण दिखने पर घबराने की जरूरत नहीं हैं लेकिन 48 घंटे के भीतर सांस लेने में ज्यादा समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लें ।
                स्वास्थ्य आयुक्त के निर्देशानुसार उन इलाकों में हॉट स्पॉट में जंहा सभी अस्पतालों में इलाज के इंतजाम, जरूरी उपकरण, मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिष्चित करने ,इसके अलावा संक्रमण मैनपावर मैपिंग और कोविड-19 और इंफ्जूएंजा वैक्सीनेषन के स्टेटस का रेस्पिरेटरी इंफेक्शन थ्रोट इंफेक्षन के केस ज्यादा हैं, वहां सर्वे कराया जाए । यह सर्वे रेपिड रिस्पॉन्स टीम से कराया जाए,ताकि एच3 एन2 के संक्रमण को कम्युनिटी स्प्रेड होने से पहले कंट्रोल किया जा सकें। एच3एन2 की जांच के लिए थ्रोट स्वैब का सैंपल होगा  सर्दी,खांसी और बुखार से पीडित ऐसे मरीज,जिनमें एच3एन2 के जैसे लक्षण हैं, उनकी जांच के लिए संबंधित के गले थ्रोट से स्वाब लिया जाएगा। इसे एच3एन2 इन्फ्लूएंजा जांच के लिए चिन्हित लैब में भेजा जाए ।

तीन जगह होगी जांच

                स्वास्थ्य संचालनालय के अनुसार एच3 एन2 और एच1एन1 के संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में होगी। भोपाल में एम्स और गांधी मेडिकल कॉलेज स्थित स्टेट वायरोलॉजी लैब में जांच होगी जबकि ग्वालियर में डीआरडीई और जबलपुर में आईसीएम की आरएमआरसीटी को एच3एन2 के नमूनों की जांच होगी ।
               ये सावधानियां रखें - भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें , सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें, किसी को बुखार जुकाम हो तो डाक्टर को दिखाएं, हमेशा मास्क लगाए रखें ।                              

सतर्क रहें, घबराएं नहीं - सीजनल इन्फ्लूएंजा निरोधक व्यवहारों का पालन करें

 मध्यप्रदेश में संक्रमण एवं गंभीर तीव्र श्वसन संबंधित बीमारी इन्फ्लूएंजा की बढ़ती प्रवृति को मद्देनजर रखते हुए सीजनल इन्फ्लूएंजा (एच1 एन1 एच3 एन2) वैरिएंट की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु निर्देशित किया  गया है।
      मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोर ने बताया है कि इन्फ्लूएंजा एक मौसमी संक्रमण है , वर्तमान में मौसम की स्थिति एवं व्यवहार संबंधित कारण जैसे व्यक्तिगत स्वच्छता पर पर्याप्त ध्यान न देना, सामाजिक दूरी का ध्यान न रखते हुए सुरक्षा के बिना छींकना एवं खांसना, बंद कमरों में सभाओं का आयोजन करना, एडोनोवायरस से फैलने वाले संक्रमण के लिए अनुकुल वातावरण बनाते हैं। जिन स्थानों पर अधिक प्रकरण देखे जा रहे हैं ,वहां स्वास्थ्य विभाग नजर रखे हुए हैं। छोटे बच्चे, बूढ़े व्यक्ति एवं सहरुगणता जैसे श्वसन रोगों से पीड़ित व्यक्ति, मधुमेह पीड़ित व्यक्ति, हृदय रोगी, लिवर एवं किडनी से पीड़ित लोग एडेनोवायरस आदि से ग्रसित व्यक्ति से अधिक सतर्क रहें। बुखार, खांसी एवं तीव्र श्वसन के साथ संक्रमण प्रकट करने वाले स्वयं सीमित बीमारी का कारण बनते है।
      कुछ मामलों में वृद्ध व्यक्ति, छोटे बच्चे, वृद्ध एवं मोटापे से ग्रसित व्यक्ति, गर्भवती महिलायें तथा सहरूगणता वाले व्यक्ति यदि संक्रमित होते हैं, तो उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता होती है। ऐसे समस्त व्यक्ति जो जोखिम में आते है, यदि भर्ती होते हैं तो उनके थ्रोट स्वाब सैम्पल अनिवार्य रूप से मध्यप्रेदश शासन द्वारा चिन्हित लेब एम्स भोपाल में इन्दौर के सैम्पल भेजे जायेगे।
      इन रोगों के नियंत्रण के लिए श्वसन और हाथ की  स्वच्छता के बारे में सामुदायिक जागरूकता से संबंधित नियमों का पालन करना महत्वपूर्ण है। जैसे खांसते या छिकते समय मुंह और नाक को टिशु पेपर या कोहनी से ढके, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से बचें।भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मास्क का उपयोग करें एवं बार-बार हाथ धोयें, लक्षण प्रकट होने पर स्वयं के संपर्क सीमित करें।        


                            



                   
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive