CUET UG 2023 : स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आवेदन की तारीख बढ़कर हुई 30 मार्च
सागर, 13 मार्च ,2023.।राष्ट्रीय टेस्टिंग ऐजेंन्सी National Testing agency
द्वारा केंन्द्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि को बढ़ाकर 12 मार्च, 2023 के स्थान पर 30 मार्च, 2023 कर दिया गया है। इस संबंध में एन.टी.ए. द्वारा नोटिफिकेशन भी जारी किया जा चुका है।
डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर में भी स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु एन.टी.ए. के माध्यम से ही प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ होती है। पंजीयन हेतु अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन पंजीयन NTA की वेबसाइट
cuet.samarth.ac.in पर लॉगिन कर सकते हैं।
गौर विवि के पाठ्यक्रमों की सूची वेवसाइट पर उपलब्ध
डा हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों की सूची एवं उसमें प्रवेश की पात्रता संबधी जानकारी हेतु प्रवेश विवरणिका - 2023 विश्वविद्यालय की बेवसाइट
पर उपलब्ध है।अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन करने से पूर्व डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों की अर्हताओं एवं पात्रता को ध्यान पूर्वक पढ़े एवं उसके बाद ही आवेदन करें ।
30 मार्च तक भरे जाएंगे आवेदन
सीयूईटी यूजी रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 30 मार्च 2023 है. चेयरमैन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के माध्यम से इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्विट किया कि सीयूईटी (यूजी) - 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तारीख नीचे दिए गए डिटेल्स के अनुसार बढ़ाई गई है. अधिक जानकारी के लिए http://nta.ac.in और https://cuet.samarth.ac.in पर जाएं.
01 अप्रैल से मिलेगी ये सुविधा
जारी शेड्यूल के अनुसार, उम्मीदवार 30 मार्च रात 09:50 बजे तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं और रात 11:50 बजे तक फीस जमा कर सकते हैं. 01 से 03 अप्रैल तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया जाएगा जबकि एग्जाम सिटी स्लिप 30 अप्रैल को जारी की जाएगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें