Sagar news: सीएम शिवराज सिंह को पांचवी आठवीं की बोर्ड परीक्षा के सत्र विद्यार्थियों के हित में रोके जाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा

सीएम शिवराज सिंह को पांचवी आठवीं की बोर्ड परीक्षा के सत्र विद्यार्थियों के हित में रोके जाने  के संबंध में ज्ञापन सौंपा

सागर,11 मार्च 2023 : सागर की गढ़ाकोटा तहसील में  मंत्री गोपाल भार्गव के 21000 जोड़ों के विवाह के कार्यक्रम संपूर्ण होने पर, सागर के भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ तथा सेवा संगठन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह  तथा भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष श्री बीडी शर्मा को पांचवी आठवीं की बोर्ड परीक्षा को इस सत्र विद्यार्थियों के हित में रोके जाने बावत ज्ञापन सौंपा।

इस ज्ञापन में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों सहित उनके अभिभावकों एवं विद्यालय संचालकों के हस्ताक्षर मौजूद थे। जिस पर माननीय नरयावली विधायक प्रदीप लारिया जी ने अपना मत रखते हुए इस सत्र में पांचवी आठवीं बोर्ड परीक्षा ना कराने के लिए मुख्यमंत्री जी से निवेदन किया है।

यह ज्ञात हो कि राज्य शिक्षा केंद्र ने इस वर्ष मध्य सत्र में कोरना काल के 2 वर्ष नियमित कक्षा ना लगने के बावजूद भी विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में ना रखते हुए पांचवी आठवीं की बोर्ड परीक्षा का आदेश 12 सितंबर 2022 को जारी किया , जिसका पाठ्यक्रम 1 दिसंबर 2022 को राज्य शिक्षा केंद्र संचालकों को पत्र जारी कर सूचित किया।

मध्य सत्र में इस तरह की बोर्ड परीक्षा थोपे जाने से जहां एक ओर पांचवी आठवीं के विद्यार्थी मानसिक रूप से भय आक्रांत है, तो वही उनके अभिभावक उनके परीक्षा परिणाम को लेकर बेहद चिंतित है।

 मुख्यमंत्री , मध्यप्रदेश शासन तथा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय बी डी शर्मा, कैबिनेट मंत्री श्री गोपाल भार्गव, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया तथा महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती लता वानखेड़े एवं 21000 जोड़ों के वैवाहिक सम्मेलन की व्यवस्था देख रहे श्री दीपू भार्गव से मिलकर, आज सागर के शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक आदित्य उपाध्याय एवं सेवा संगठन के पदाधिकारियों श्री उपेंद्र गुप्ता , जुगल किशोर उपाध्याय, नरेश विश्वकर्मा एवं पंडित धर्मेंद्र शर्मा ने इस सत्र पांचवी आठवीं की बोर्ड परीक्षा रोके जाने संबंधी ज्ञापन सौंपा है।
सभी विद्यार्थियों उनके अभिभावकों एवं संचालकों की अपेक्षा है कि विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी तथा प्रदेश अध्यक्ष एवं माननीय मंत्री गण विधायक गण तथा अन्य समस्त जनप्रतिनिधि इस सत्र में पांचवी आठवीं की बोर्ड परीक्षा को स्थगित करने का आदेश अति शीघ्र पारित करने की कृपा दृष्टि करेंगे।


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive