Editor: Vinod Arya | 94244 37885

जिला कोषालय अधिकारी सागर के खिलाफ कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

 जिला कोषालय अधिकारी सागर  के खिलाफ कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

 सागर, 3 मार्च 2023 . संयुक्त मोर्चा अधिकारी कर्मचारी संघ द्वारा  कमिश्नर  को ज्ञापन सौंपा गया . जिसमें कोषालय कर्मचारी श्री मदन मोहन पाठक सहायक ग्रेड 2  को जिला कोषालय अधिकारी श्री दीपक जैन की कथित मनमानी एवं प्रताड़ना के द्वारा निलंबन किए जाने के विरुद्ध न्याय की गुहार लगाई गयी ।
 इस संबंध में मोर्चा अध्यक्ष श्री चुरामन रैकवार एवं संयोजक श्री आलोक गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया कि जिला कोषालय अधिकारी दीपक जैन वर्तमान समय में सबसे भ्रष्ट एवं तानाशाही अधिकारी बनकर कर्मचारियों पर जुल्म कर रहे हैं। इसी संबंध में ध्यातव्य है की सहायक ग्रेड 2 श्री मदन मोहन पाठक जिनके प्रति झूठी जानकारी और झूठी शिकायत के द्वारा  कलेक्टर  को गुमराह किया जाकर निलंबन की कार्यवाही की गई जो कि मानवीय न्याय के विरुद्ध एवं कर्मचारियों के हक के खिलाफ है।


 इसलिए मोर्चा पुरजोर तरीके से यह मांग करता है कि सर्वप्रथम श्री मदन मोहन पाठक का निलंबन आदेश निरस्त  किया जा कर  कोषालय अधिकारी दीपक जैन को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाये एवं यहां से हटाया जाए। इस संबंध में गौरतलब बात यह है कि तत्संबंध में श्री पाठक के द्वारा अपना पक्ष रखते हुए अपने निर्दोष होने एवं श्री दीपक जैन के  भ्रष्टाचार को उजागर करते हुए विधिवत शपथ पत्र भी प्रस्तुत किया गया है जिसके तारतम्य में  तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा द्वारा माननीय कलेक्टर महोदय को इस संबंध में 21 फरवरी 2023 को ज्ञापन देकर अवगत कराया जा चुका है और आज दिनांक 3 मार्च 2023 को संयुक्त मोर्चा द्वारा  कमिश्नर  को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई गयी है ।
 ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष श्रीमती गंधारी कदम लिपिक कर्मचारी संघ से प्रमोद चंदेल नरेंद्र सिंह रैकवार,
 नगर निगम सागर से पंडित माधव कटारे  लघु वेतन कर्मचारी संभागीय अध्यक्ष थान सिंह मंडल अजाक्स संघ जिला अध्यक्ष गजेंद्र बोहत शासकीय शिक्षक संगठन जिला अध्यक्ष आलोक गुप्ता तकनीकी शिक्षा से परमानंद सेन इंजीनियरिंग कॉलेज से जी एस भास्कर राकेश भाई स्वास्थ्य विभाग से राकेश भारद्वाज जिला कोषालय से लवी रोहन ठाकुर अमित मिश्रा सोनी राजन कुशवाहा वाहन चालक संघ से सफीक खान स्वास्थ्य विभाग से पंडित राम कुमार तिवारी अपाक्स  से एचपी साहू संयुक्त मोर्चा से रामेश्वर चौबे वन विभाग से राजू यादव गणेश श्रीवास्तव
श्रीमती  बतीबाई शिव पहलवान रेनू रजक सूरज रैकवार शिवम पचौरी लखन सोनी आदि अनेक संगठनों  के जिला अध्यक्ष उपस्थित रहे।


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive