Editor: Vinod Arya | 94244 37885

छात्राओं को परीक्षा से वंचित करने का मामला ,मध्यप्रदेश बाल आरक्षण आयोग ने लिया संज्ञान

छात्राओं को परीक्षा से वंचित करने का मामला ,मध्यप्रदेश बाल आरक्षण आयोग ने लिया संज्ञान


सागर,3 मार्च, 2023: . माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में 2 मार्च को परसोरिया परीक्षा केंद्र में विलंब से आने पर दो छात्राओं को परीक्षा में शामिल न करने के मामले को मप्र बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने गंभीरता से लिया है। 3 मार्च को आयोग ने सागर कलेक्टर को पत्र लिखकर परीक्षा से वंचित दोनों छात्राओं को दोबारा से परीक्षा दिलाने और उक्त प्रकरण में दोषियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने को कहा है।  राज्य बाल सरंक्षण आयोग के सदस्य ओंकार सिंह ने बताया कि इस संबंध में पीड़ित छात्राओं से चर्चा भी हुई है।  आयोग का मानना है कि इस व्यवस्था से बच्चो को शिक्षा के अधिकार से वंचित किया जा रहा है। इसलिए दोषियों पर कार्यवाई होना चाहिए। 


हालांकि कलेक्टर दीपक आर्य द्वारा उक्त प्रकरण में दो मार्च को ही बनाई गई जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर परसोरिया हायर सेकेंडरी स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्र की प्रभारी अंजना पाठक को वहां से हटा दिया था। वहीं मामले में राजस्व कमिश्रर मुकेश शुक्ला को प्रतिवेदन भेज दिया गया था। 



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive