मंत्री गोपाल भार्गव पहुंचे रहली के ओला प्रभावित क्षेत्रों में
सागर 22 मार्च 2023 . रहली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में हुई ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान का निरीक्षण करने आज लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव पहुंचे। जहां उन्होंने किसानो से चर्चा की और कहा कि आप लोग किसी भी स्थिति में चिंतित न हो, सरकार उनके साथ है। सभी प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा प्रदान किया जाएगा। मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि सरकार लगातार राजस्व अधिकारियों के माध्यम से सर्वे करा रही है। सर्वे पूर्ण होते ही प्रभावित किसानों के खातों में मुआवजा राशि हस्तांतरित की जाएगी।
लोक निर्माण मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से रहली विधानसभा क्षेत्र की प्रभावित ग्रामों के संबंध में चर्चा की गई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि सर्वे पूर्ण होने एवं रिपोर्ट आने पर मुआवजा राशि प्रदान करने का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें