Editor: Vinod Arya | 94244 37885

महापौर परिषद की बैठक में नगर विकास एवं जनसुविधाओं को लेकर हुए अनेक निर्णय

महापौर परिषद की बैठक ने नगर  विकास एवं जनसुविधाओं को लेकर हुए अनेक निर्णय

 

सागर,6 मार्च ,2023. मेयर-इन-काउंसिल की बैठक महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी की अध्यक्षता में महापौर परिषद के सदस्य एवं नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। जिसमें नगर विकास एवं जनसुविधाओं के विस्तार के संबंध में विस्तृत चर्चा उपरांत महत्वपूर्ण विषयों पर निर्णय लिये गये।
बैठक में महापौर परिषद की बैठक दिनांक 22.12.2022 में लिये गये निर्णयों की समीक्षा की गई। इसके अलावा मध्यभारत टेलीकाम इन्फ्रा.भोपाल द्वारा वर्कचार्ट अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत कनेरादेव स्थल पर दिनांक 31.12.2023 तक कार्य पूर्ण करने का पत्र प्रस्तुत किया है। चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया कि 30 अप्रैल 2023 तक कार्य की समयावधि इस शर्त पर बढ़ायी जाती है कि 30 अप्रैल तक कनेरादेव में 468 आवासों को तैयार करके देंगे जिनमें बिजली,पानी आदि सभी सुविधायें उपलब्ध होंगी। विषय को परिषद में भेजे जाने का निर्णय लिया गया। डी.डी.काम्पलेक्स की दुकानों एवं निगम स्टेडियम की दुकान नं. 44 एवं 46 की के आवंटन हेतु प्राप्त निविदाओं हेतु नियमानुसार अनुशंसा सहित विषय को परिषद मे भेजे जाने का निर्णय लिया गया। निगम आधिपत्य की दुकानों को अचल संपत्ति अंतरण नियम 2016 संशोधित नियम 4 मई 2021 के अनुसार लीज वृद्वि एवं अनुबंध हेतु विषय को परिषद में रखे जाने का निर्णय लिया गया। म.प्र.साहूकार (संशोधन विधेयक 2017) अनुसार कार्यवाही हेतु विषय को परिषद में रखे जाने का निर्णय लिया गया। जलप्रदाय विभाग के अंतर्गत लीकेज मरम्मत पाईप लाईन विस्तार आदि कार्य हेतु सामग्री क्रय करने के लिये निविदा आमंत्रित की गई। जिसमें प्राप्त न्यूनतम दर को नेगोशियेशन उपरांत निविदा समिति के प्रतिवेदन अनुसार प्राप्त न्यूनतम दरों की पुष्टि की गई। महापौर जी द्वारा गणतंत्र दिवस पर की गई घोषणा अनुसार अधिकारी / कर्मचाारियों को 500/- रूपये मेडीकल भत्ता में वृद्वि किये जाने एवं पार्षदों को मोबाईल भत्ते में रू. 300/- रूपये की वृद्वि किये जाने हेतु विषय को परिषद में रखे जाने का निर्णय लिया गया। म.प्र.शासन के आदेश अनुसार शासकीय सेवकों को देय मंहगाई भत्ते की दर में सातवें वेतनमान में जनवरी 2023 से निगम में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों को 4 प्रतिशत की मंहगाई भत्ता दिये जाने की पुष्टि की गई एवं शासकीय सेवकों को देय मंहगाई भत्ते की दर में छठवें वेतनमान में जनवरी 2023 से 9 प्रतिशत की वृद्वि की पुष्टि की गई। ग्राम रतौना में डेयरी व्यवस्थापन किया जाना है डेयरी मालिकों की सुविधा एवं जनहित में प्लाट आवंटन हेतु रू. 50,000/- से अधिक की राशि होने पर दो समान किश्तों में जमा कराये जाने की स्वीकृति की पुष्टि की गई, चर्चा के दौरान निर्णय लिया गया कि जिन डेयरी संचालकों द्वारा जिसे  10 हजार या उससे अधिक राशि दो किश्तों में 2 माह के अंदर जमा करें जिन डेयरी संचालकों द्वारा प्लाट आवंटन हेतु पंजीयन कराया गया है उन्हें 15 मार्च तक राशि जमा करने की तिथि निर्धारित की गई । विषय को परिषद में रखे जाने निर्णय लिया गया। सुलभ इंटरनेशनल भोपाल के द्वारा निगम क्षेत्र में 17 शौचालयों के संचालन / संधारण कार्य की दरों में वृद्वि करने हेतु गठित समिति के प्रतिवेदन अनुसार पूर्व की दरों में 30 प्रतिशत वृद्वि तथा सूबेदार, सूबेदार भरका एवं बड़ा करीला शौचालयों के संचालन / संधारण के कार्य की अवधि बढ़ाने की सहमति प्रदान की गई विषय को परिषद में भेजे जाने का निर्णय लिया गया। निगम क्षेत्र में संचालित 8 शौचालयों के संचालन / संधारण कार्य के लिये आफर आमंत्रित किये गये थे जिसमें आध्या कन्सट्रक्शन की न्यूनतम दर प्राप्त हुई थी, निविदा समिति के प्रतिवेदन एवं निगोशियेशन में प्रस्तुत दर रू. 10,850/- के स्थान पर रू. 8900/- प्राप्त हुई। कार्य अत्यावश्यक सेवाओं से संबंधित होने से निगोशियेशन उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई जिसकी पुष्टि की गई पुष्टि हेतु निगम परिषद में रखे जाने का निर्णय लिया गया ।
इसके अलावा बैठक में निर्णय लिया गया कि आदर्श कार्मिक संरचना के अनुसार नगर निगम में कर्मचारियों की संख्या बढ़ायी जाय क्योंकि वर्तमान में शहर की आबादी लगभग 4 लाख हो गई है अतः जनसंख्या के मान से कर्मचारियों की पद संख्या बढ़ाने हेतु शासन को पत्र भेजा जाय विषय को परिषद में भेजे जाने का निर्णय लिया गया। जलभराव को रोकने हेतु इंजीनियरों को एक सप्ताह के अंदर जलभराव स्थानों का चिन्हित कर कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में महापौर परिषद सदस्य पं.विनोद तिवारी, श्री अनूप उर्मिल, शैलेष केशरवानी, श्री रूपेश यादव, मेघा दुबे , श्रीमति कंचन सोमेश जड़िया, श्रीमति संगीता शैलेष जैन,श्रीमति आशारानी जैन सहित कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, पूरनलाल अहिरवार, सहायक यंत्री सुधीर मिश्रा, संजय तिवारी, उपयंत्री रामाधार तिवारी, राजसिंह राजपूत, दिनकर शर्मा, राजकुमार साहू, निगम सचिव श्री मुन्नालाल रैकवार, जया श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive