Editor: Vinod Arya | 94244 37885

छतरपुर : विधायक को बहुत मारूंगा...पुलिसवाले का विडियो वायरल, हुआ सस्पेंड

छतरपुर : विधायक को बहुत मारूंगा...पुलिसवाले का विडियो वायरल, हुआ सस्पेंड


छतरपुर,8 मार्च 2023 छतरपुर​ जिले के आरक्षक प्रमोद अहिरवार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह नशे की हालत में ​चंदला से बीजेपी विधायक राजेश प्रजापति को गालियां दे रहा है। थाना प्रभारी लवकुशनगर की रिपोर्ट पर आरक्षक प्रमोद अहिरवार निलं​बित कर दिया गया इससे पहले भी आरक्षक अहिरवार की और मामलों में जांच चल रही है।


*


एटीएम से पैसे निकालते समय  बक रहा था गालियां




वायरल वीडियो में आरक्षक  प्रमोद एटीएम से पैसे निकालते हुए नजर आ रहा है, इस दौरान वह विधायक को बहुत मारने की बात कह रहा है। पुलिस के अनुसार इस मामले में आरक्षक को बखास्त कर दिया गया है। इससे पहले की अन्य घटनाओं में भी आरक्षक पर जांच बैठी हुई है।


थाना प्रभारी ने की थी विधायक के साथ अभद्रता

 पिछले दिनों चंदला विधायक के साथ थाने में थाना प्रभारी हेमंत नायक ने भी अभद्रता की थी। इसके बाद विधायक ने थाने में धरना दिया था। धरने के बाद थाना प्रभारी हेमंत नायक को लाइन हाजिर किया गया था।









____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive