नेशनल बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटिशन : हनुमानजी की मूर्ति के सामने महिला प्रतियोगियों के सामने फूहड़ प्रदर्शन▪️ हिंदू संगठनों और कांग्रेस ने जताई आपत्ति▪️बीजेपी मेयर का आयोजन .

नेशनल  बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटिशन : 
 हनुमानजी की मूर्ति के सामने महिला प्रतियोगियों के सामने फूहड़ प्रदर्शन

▪️ हिंदू संगठनों और कांग्रेस ने जताई  आपत्ति

▪️बीजेपी मेयर का आयोजन 
 .

रतलाम,6 मार्च 2023। रतलाम जिले में 13वें जूनियर मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटिशन को लेकर विवाद मचा है। इसमें महिला खिलाड़ियों द्वारा आपत्तिजनक कास्ट्यूम और सेंडिल पहनकर हनुमान जी प्रतिमा के सामने  वाक किया। इसको लेकर बवाल मचा हुआ है। हिंदू संगठनों और कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। वही सोशल मीडिया पर भी मामला चल रहा है। 


         रतलाम में फूहड़ता




इस कॉम्पिटिशन का आयोजन प्रहलाद पटेल ऑर्गेनाइजिंग कमेटी और रतलाम बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की ओर से आयोजन किया गया. बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के नाम पर महिला प्रतिभागियों की ओर से किए अश्लील प्रदर्शन को लेकर बवाल मच गया है. प्रतियोगिता रविवार की रात 9  बजे तक चली। 


बताया जा रहा है कि महिला प्रतिभागियों ने हनुमानजी की मूर्ति के सामने अश्लील प्रदर्शन किया, इसको लेकर हिन्दू संगठनों ने आपत्ति जतााई तो वहीं कांग्रेस के नेता भी मैदान में आ गए और आक्रोश जताया.


हिन्दू संगठन और कांग्रेस ने खोला मोर्चा , आयोजन स्थल को धोएंगे गंगाजल से
राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में मंच पर हनुमानजी की मूर्ति रखी थी, उसी मंच पर महिला प्रतिभागियों की ओर से आपत्तिजनक कॉस्टयूम में मंच पर प्रदर्शन किया. फिलहाल हिन्दूवादी नेता ने इस आयोजन को लेकर मोर्च खोल दिया है.


       पूर्व विधायक पारस सकलेचा





मामले में कांग्रेस ने आयोजन समिति के अध्यक्ष और भाजपा नेता प्रहलाद पटेल पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने इस आयोजन का खुल कर विरोध किया. रतलाम से  पूर्व विधायक कांग्रेस नेता पारस सकलेचा ने कहा कि "भाजपा की ओर से भारतीय संस्कृति और महिलाओं का अपमान किया जा रहा है, अब कांग्रेस के अपने विरोध के स्वर और तय किए हैं. अब कांग्रेस कार्यक्रम स्थल पर सुन्दरकाण्ड कर गंगाजल से धो कर मंदिर को पवित्र करेगी.
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive