सागर शहर की दुर्दशा के लिए भाजपा जिम्मेदार : मुकुल पुरोहित
सागर,5 मार्च ,2023.भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के द्वारा चलाए जा रहे हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम मैं आज इतवारी वार्ड एवं चंद शेखरवार्ड में कांग्रेस जनों ने आमजन के बीच में पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के कुशासन से एवं महंगाई भ्रष्टाचार से लोगों को अवगत कराया गया।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार पचोरी ने कहा कि आगामी आने वाले चुनाव में कमलनाथ जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है तभी लोगों को महंगाई से मुक्ति मिलेगी आज युवा बेरोजगार हैं लोग महंगाई से परेशान हैं और बिजली के महंगे बलों से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है जब प्रदेश में कमलनाथ जी के नेतृत्व की सरकार काम कर रही थी तब ₹100 लोगों के बिजली के बिल आते थे आज बिजली के बिल लोगों को डराने का काम कर रहे हैं। प्रदेश महासचिव मुकुल पुरोहित ने अपने संबोधन में कहा कि सागर की दुर्दशा के लिए भारतीय जनता पार्टी और उनके नेता जिम्मेदार हैं आज पूरे शहर में हाहाकार मचा हुआ है। शहर में गड्ढे हैं धूल ही धूल उड़ रही है लोग बीमार पड़ रहे हैं स्मार्ट सिटी के नाम पर लगभग 1200 सौ करोड़ रुपए पिछले वर्ष में कर चुके हैं ।लेकिन विकास के मामले में शहर के 40 वार्ड अभी भी पिछड़े हुए हैं इन सब जिम्मेदारियों से भाजपा के नेता नहीं बच सकते हैं अब लोग जान गए हैं कि सागर के विकास के नाम पर चंद नेताओं का विकास हो रहा है।
नेता प्रतिपक्ष बाबू सिंह यादव ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि अब जनता शिवराज सिंह चौहान के कुशासन से ऊब गई है जिसका सीधा लाभ 2023 के चुनाव में मिलेगा शहर की समस्याओं के लिए शीघ्र ही एक आंदोलन किया जाएग पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि इस पार्टी के हाथ से हाथ जोड़ो जोड़े अभियान को को घर घर तक ले जाने का काम प्रत्येक कार्यकर्ता को करना है आज सिलेंडर के दाम ₹50 बढ़ने से लोग परेशान हो रहे हैं भाजपा सरकार लोगों के जेब से डाका डालने का काम कर रही है ।
इस अवसर पर सुरेंद्र सुहाने चक्रेश सिंघाईविजय साहू अभिषेक गौर राकेश राय बाबू सिंह यादव श्रीमती किरण मिश्रा माधवी चौधरी समीर खान, सिंटू कटारे जगदिश दुबे भैयन पटेल राहुल चौबे पप्पू गुप्ता सागर साहू महजबीन अली महेस जाटव रजिया खान ताहिर पार्षद चमन अंसारीपवन पटेल आदिल खान युवराज कोरी राजा सेन शैलेंद्र तोमर रोशनी वसीम खान हामिद अंसारी रंजीता राना राहुल रजक कलीम अलीम खान प्रभात जैन नरेश संकट लीलाधर सूर्यवंशी जय रैकवार शाहरुख खान चंचल तिवारी आनंद हिला राजा खान इमरान साहिल दानेश रज्जू अकरम पठान सतीश नीचे अवधेश अनुराग राहुल आदित्य साकिर अफसर सुल्तान अकबर आदि मोजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें