Editor: Vinod Arya | 94244 37885

खुरई : निर्माणाधीन बाबा साहेब डॉ अंबेडकर संग्रहालय एवं पार्क का किया अवलोकन

खुरई : निर्माणाधीन बाबा साहेब डॉ अंबेडकर संग्रहालय एवं पार्क का अवलोकन


खुरई,18 मार्च 2023। वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष रोहित ने खुरई प्रवास कर स्थानीय भाजपा नेताओं के साथ खुरई में निर्माणाधीन बाबा साहेब डॉ अंबेडकर संग्रहालय एवं पार्क का अवलोकन किया। उल्लेखनीय है कि आगामी 14 अप्रैल अंबेडकर साहब की जयंती पर इस संग्रहालय और सुंदर पार्क को लोकार्पित किया जायेगा।

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष रोहित ने बताया कि खुरई में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह द्वारा बनवाया जा रहा बाबा साहेब डा भीमराव आंबेडकर संग्रहालय खुरई ही नहीं अपितु समूचे बुंदेलखंड को अद्भुत उपलब्धि है। कदाचित् महू के अलावा पूरे मध्यप्रदेश में यह संग्रहालय बाबा साहेब व उनके विचारों को समाहित, समर्पित और प्रदर्शित करता एक अनूठा केन्द्र होगा। श्री रोहित ने कहा कि नगरीय प्रशासन व आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह  के इस अद्भुत अभिकल्पन, विज़न और विचार को समूचे अनुसूचित जाति समाज की ओर से हृदय से साधुवाद ज्ञापित करता हूं। बाबासाहेब के प्रति मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह जी की श्रद्धा और समर्पण अद्भुत व अनुकरणीय है। 


इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री काशीराम अहिरवार मास्टर, नगर मण्डल अध्यक्ष श्री प्रवीण जैन, सीएमओ दुर्गेश सिंह, सहायक यंत्री कुलदीप कुमार, अखिलेश तिवारी, रंजीत सिंह साथ रहे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive