मध्यप्रदेश मे सरकार कांग्रेस के कार्यकर्ता ही बनाएगे,सभी लगन ओर मेहनत से काम करे -संजय कपूर ▪️जिला शहर और ग्रामीण की बैठक

मध्यप्रदेश मे सरकार कांग्रेस के कार्यकर्ता ही बनाएगे,सभी लगन ओर मेहनत से काम करे -संजय कपूर 

▪️जिला शहर और ग्रामीण की बैठक

तीनबत्ती न्यूज

सागर 21 मार्च 2023 । जिला शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया ।जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं मध्य प्रदेश के सह प्रभारी संजय कपूर  सम्मिलित हुए। विशेष अतिथि के रूप मे ग्रामीण जिला प्रभारी अवनीश भार्गव,सह प्रभारी सुरेंद रघुवंशी,एवं अजय दांतरे वैठक मे शामिल हुए। अध्यक्षता जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने की।
बैठक में  जिला शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत करते हुए हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया ।
मध्य प्रदेश के सह प्रभारी श्री संजय कपूर ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस का कार्यकर्ता ही अगली  सरकार बनाएगा। सभी कार्यकर्ता पूरी लगन और मेहनत के साथ जुट जाएं। सह प्रभारी शहर  सुरेंद्र रघुवंशी ने कहा कि बी एल ए की नियुक्ति युद्धस्तर पर करना है। उन्होने खुरई मै जयवर्धन सिंह जी की सभा को सफल बनाने का आव्हान किया। जिला ग्रामीण प्रभारी ,अवनीश भार्गव ने कहा कि मंडलम सेक्टर की बैठक नियमित करे।अपने बूथ के बीएलओ आप स्वयं बने।
सह् प्रभारी  अजय दांतरे ने कहा कि अभी हाथ से हाथ जोड़ो अभी चल रहा हैं। जहा रह गया है ,वाहा अवश्य जाये।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी,पुर्व विधायक सुनील जैन, भूपेंद्र सिह् मुहासा,पूर्व अध्यक्षरेखा चौधरी प्रदेश महासचिव मुकुल पुरोहित संगठन मंत्री चक्रेस जैन,त्रिलोकी नाथ कटारे, विजय साहू,रमाकांत यादव,सुरेंद्र चौबे,मेहजबीन अली,बब्बू यादव,राहुल चौबे,मनोज पवार ,जीतेन्द चौधरी,राहुल रजक आशीष ज्योतिषी आदि ने अपने विचार रखे।
संचालन पुर्व पार्षद  महेश जाटव ने किया एवं आभार सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने व्यक्त किया।

ये रहे मोजूद
इस अवसर पर देवेंद्र तोमर पुरषोत्तमम मुन्ना चौबे सुरेंद्र सुहाने सौरभ खटीक पार्षद ताहिर खान रिचा सिंह शैलेन्द्र तोमर अभिषेक गौर,जितेंद्र रोहन ,अवधेश तोमर ,सागर साहू   ओंकार साहू राहुल जाटव जाहिद ठेकेदार राहुल जाटव  आदिल राइन  लीलाधर सूर्यवंशी मनोज पवार  माधुरी चौधरी  रजिया खान बबलू पटेल नीलेश अग्रवाल अभिषेक गौर गोपाल प्रजापति राजेश पुरी महेश अहिरवार  विनोद कोरी कुंजी लड़िया योगराज् कोरी  विनोद दिनेश पटेरिया वीरू चौधरी जितेंद्र चौधरी संकट संकत नरेंद्र कुमार अहिरवार नरेंद्र मिश्रा नारायण चिवड़ा अरविंद सिंह पप्पू गोस्वामी ,बिल्ली रजत अशोक नागवानी  मुरलीधर चुन्नीलाल नरेश संकट आनंद हैला सोनू वाल्मीक दिलीप साहू रवि साहू शरद पुरोहित सुनील पावा कैलाश फ़िरदोस कुरेशी उमर खान अशरफ खान नरेंद्र रघुवंशी वीरेंद्र राजे सुधीर तिवारी,वीरेंद्र राजे सुलतान कुरैशी  दीनदयाल तिवारी आदि उपस्थित थे।

ग्रामीण कांग्रेस की बैठक में कार्यक्रमो पर चर्चा


सचिव एवं मध्यप्रदेश के सहप्रभारी श्री संजय कपूर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता डॉ. आनंद अहिरवार (पूर्व सांसद) अध्यक्ष जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी ने की । बैठक में विशिष्ठ अतिथि प्रभारी  अवनीश भार्गव, सह प्रभारी अजय दात्रे, सह प्रभारी  वीरेन्द्र दवे उपस्थित रहे। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष एवं मंडलम सेक्टर के पदाधिकारियो से उनकी कार्यप्रणाली के बारे में महत्वपूर्ण चर्चा की गई एवं सभी प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्षो से उनकी कार्यकारणी को मजबूत करने पर जोर दिया गया ।

श्री जयवर्धन सिंह विधायक, पूर्व मंत्री की खुरई में आम सभा कार्यक्रम जो की आगामी 27 मार्च 2023  को खुरई के नेहरु स्टेडियम में होने वाला है उसकी विस्तृत रूप से चर्चा की गई व सभा को भव्य और विशाल बनाने के लिए बैठक में मोजूद सभी कांग्रेसजनो ने संकल्प लिया व अपनी अपनी सहभागिता निभाने की बात कही।


इस अवसर पर पूर्व मंत्री प्रभुसिंह ठाकुर, सुरेन्द्र चौधरी पूर्व विधायक सुनील जैन, भूपेंद्र सिंह मोहासा,अंकलेश्वर दुबे, दवेन्द्र कुर्मी, निर्मला सप्रे, प्रमिला सिंह राजपूत,कमलेश साहू, शारदा खटीक, डॉ. हेम कुमारी कुर्मी, ममता अहिरवार, पी.पी. नायक, रमाकांत यादव, चित्तर सिंह, मोती पटेल, प्राण सिंह कुशवाहा, तुलाराम अहिरवार सहित अनेक ब्लॉक, सेक्टर एवं बूथ प्रभारियो ने बैठक में उपस्थित होकर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर अपने अपने विचार रखे । साथ ही यह संकल्प भी दिलाया कि आगामी विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ता अपनी इक्छा शक्ति के साथ मिशन 2023 में कांग्रेस को विजयश्री दिलाने में बिना डर, भय और निडरता के साथ भारतीय जनता पार्टी की जनविरोधी नीतिओ को उखाड फेकेगा ।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव श्री संजय कपूर ने अपने संबोधन में कहा कि हमें जो राष्ट्रीय अध्यक्ष खडगे जी, राहुल जी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के निर्देश पर भारत जोड़ो यात्रा, हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के माध्यम से कांग्रेसजन घर घर सन्देश देकर कांग्रेस की नीतिओ और विचारधारा को जन जन तक पहुचा रहे है और प्रदेश में बदलाव के सारथी बन रहे है ।

जिला प्रभारी अवनीश भार्गव ने कहा की मतदाता सूची सर्वेक्षण में महत्वपूर्ण कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी अपनी पोलिंग पर जिम्मेदारी से वी.एल.ए. की भूमिका निभाए ।हप्रभारी अजय दात्रे ने कहा की मंडल और सेक्टरो का गठन निरंतर चल रहा है कांग्रेस कार्यकर्ता विजय पताका फहराने के लिए गाव ओर गली कुचो में बेठको का आयोजन कर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी की नीतिओ को जन जन तक पहुचाये ।

जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. आनंद अहिरवार (पूर्व सांसद) ने  कहा की अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एव प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मुझे जो उत्तरदायित्व सौपा है उसको पूरा करने के लिए विधानसभाओ के वरिष्ठ नेताओ, संगठन के पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर बेठको और सभाओ में सत्ता परिवर्तन के लिए लगातार कार्य कर रहा हू कांग्रेस के हर कार्यकर्ता के साथ, विश्वास के साथ सदैव खड़ा रहूँगा । उपस्थित कांग्रेसजनो का वरिष्ठ कांग्रेस नेता जितेन्द्र चावला ने आभार व्यक्त किया ।

बैठक में बुन्देल सिंह बुंदेला, दवेन्द्र तोमर, जगदीश यादव, शिवशंकर तिवारी, राहुल चौबे, विक्रमसिंह राजपूत, लक्ष्मीनारायण सोनकिया, आशीष ज्योतिषी, हीरालाल चौधरी, सिंटू कटारे, रणवीर सिंह ठाकुर, सतीश सिंह कुर्मी, राकेश दुबे, विजय सिंह राजपूत, सूर्यकांत शुक्ला, शोभारण यादव, राजेंद्र सेन, दामोदर कोरी, धनसिंह अहिरवार, सतीश तिवारी, मजीद भाई, अशरफ खान, डॉ.मुन्नालाल यादव, रघुवीर सिंह चंदेल, अमोल सिंह राजपूत, डॉ. ओमप्रकाश केथोरिया, राजेश केथोरिया, अजय बम्देले, इम्तियाज हुसैन, ऋचा सिंह, राहुल जैन, विक्रम सिंह राजपूत, प्रमोद राय, भैयन पटेल, आनंद यादव, अशोक सिंह, राजेश राय, अनिमेष यादव, निलेश यादव, नंदकिशोर भारती, नवल तिवारी, पवन जाटव, रामबाबू कुर्मी, हरिदयाल कुर्मी, रविन्द्र लोधी, नितिन साहू, हरिदयाल कुर्मी, रामबाबू कुर्मी, अमित नायक, इन्द्रभूषण तिवारी, निशांत रिछारिया, कमलेश सिंघई, देवकीनंदन सेन, हरिनारायण कुशवाहा, गजेन्द्र सिंह लोधी, सुनील ठाकुर, नरेश राय, राकेश जैन, सुनील कुशवाहा, याशीन खान, गोविन्द सिंह लोधी, अंशुल शुक्ला, आशीष बाबा, कपिल सोनी, बी.डी पटैल, जितेन्द्रसिंह राजपूत, उदय सिंह राजपुर, अशोक सेन, निलेश यादव, कल्याण प्रजापति, मनोज पवार कमल चौधरी, सोनू बाल्मीकि,सागर साहू, दिनेश दीक्षित, महेश अहिरवार  आदि उपस्थित थे । 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें