सांसद ट्रॉफी : सागर सुपर वारियर्स व सदर वॉयज, शुक्रवारी इलेवन व यंगस्टार के बीच सेमीफाइनल

सांसद ट्रॉफी : सागर सुपर वारियर्स व सदर वॉयज, शुक्रवारी इलेवन व यंगस्टार के बीच सेमीफाइनल 


सागर। नगर निगम स्टेडियम में खेली जा रही सांसद ट्राफी के चारो क्वार्टर फ़ाइनल मुकाबले आज खेले गये। इन चारो मैचो में विजयी रही टीमें कल सेमीफायनल मे आपस में भिड़ेगी।
आज का पहला क्वार्टरफायनल मैच शुक्रवारी इलेवन और सागर वारीयर्स इलेवन के बीच हुआ जिसमें शुक्रवारी इलेवन के कप्तान अविनाश वाल्मिकी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। और निर्धारित 12 ओवर में 4 विकेट खोकर 133 रन का स्कोर खड़ा किया। जबाब में सागर वारियर्स की टीम 125 रन ही बना सकी। रोमांचक मैच में शुक्रवारी इलेवन 8 रन से विजयी रही। किटी 61 रन बनाकर मैच ऑफ द मैच घोषित हुए।


आज के दूसरे क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में सदर वॉयज़ नरयावली ने डीसेन्ट इलेवन को 4 विकेट से शिकस्त दी। विजयी टीम के नासिर खान ने 24 रन एवं 2 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता।आज खेले गए तीसरे क्वॉर्टर फाइनल में सागर सुपर वारियर्स ने संदीप के 52 रन की पारी की बदौलत सूर्योदय क्रिकेट क्लब को 20 रन से हराया।



आज का अंतिम क्वार्टर फायनल मुकाबला यंग स्टार मकरोनिया और वामोरा इलेवन के बीच हुआ जिसमें बामोरा इलेवन को हार का सामना करना पड़ा। वामोरा इलेवन मात्र 56 रन बनाकर आलआऊट हुई। यंग स्टार ने 5 ओवर में लक्ष हासिल कर जीत के साथ सेमीफायनल में प्रवेश किया।

आज क्वार्टर फाइनल मैचो में अतिथि के रूप में सुनील श्रीवास्तव, अखिलेश तिवारी, राजेश सिह राजपूत, आनंद मंगल गुरू, डा लक्ष्मी ठाकुर, सतीष पाठक की उपस्थिति रही।

मीडिया प्रभारी राजेश सैनी ने बताया कि कल शनिवार को सांसद ट्रॉफी के दोनो सेमीफाइनल मैच खेले जायेगे |
पहला सेमीफायनल सागर सुपर वॉरियर्स एवं सदर बॉयज नरयावली के बीच शाम 5 बजे एवं दूसरा सेमीफाइनल शुकवारी इलेवन एवं यंग स्टार मकरोनिया के बीच रात 7 बजे से प्रारंभ होगा।
सांसद ट्रॉफी में आज सांसद राजबहादुर सिंह, लखन सिंह. बामौरा, डा. पी. एस. ठाकूर, लक्ष्मण सिंह, राजेश सैनी, नईम खान, नीकेश गुप्ता राजेश पंडित, सचिन दुबे, राजाराम सैनी, संजय दुबे, जोंटी,अंकित विश्वकर्मा, नरेश यादव, आदेश जैन, रमन दुबे, आकाश शुक्ला, सुनील केशरवानी, शैलेष जैन, देवस्कर मासाब, आकाश श्रीवास्तव अनिल दुबे, बाबा चन्नी, मोटी यादव, आदि की उपस्थिति रही।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें