Editor: Vinod Arya | 94244 37885

अनुसूचित जाति आयोग सदस्य गुरुचरण खरे से कांग्रेसियों ने की मुलाकात▪️ उत्पीड़न की घटनाओं आदि से कराया अवगत

अनुसूचित जाति आयोग सदस्य  गुरुचरण खरे से कांग्रेसियों ने की मुलाकात
▪️ उत्पीड़न की घटनाओं आदि से कराया अवगत


सागर। मध्य प्रदेश राज्य अनु. जाति आयोग के सदस्य श्री गुरु चरण खरे अल्प प्रवास पर सागर पहुंचे। जहां कांग्रेसियों ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी की अगुवाई में आयोग सदस्य श्री खरे से स्थानीय सर्किट हाउस में मुलाकात कर अनुसूचित जाति वर्ग की विभिन्न समस्याओं तथा अन्याय,अत्याचार,उत्पीड़न आदि की घटनाओं के साथ-साथ अनुसूचित जाति वर्ग की कल्याणकारी कार्यक्रमों में बरती जा रही अनियमितताओं,भ्रष्टाचार गबन घोटाले आदि की विस्तारित जानकारी से अवगत कराते हुए अनु. जाति वर्ग के पीड़ितों को न्याय दिलाने की बात कही।


 इस दौरान मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेन्द्र सुहाने,राकेश राय, कांग्रेस के संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,आर आर पारासर,शरद राजा सेन, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेंन्द्र कुर्मी,ओंकार साहू,एड.सुनील सिंह, एड.बी.डी .पटैल,एड.  राकेश यादव, मोती पटैल,एड. घन श्याम पटैल,जाहिद


 ठेकेदार, एम.आई खान,एड. वीरेन्द्र चौधरी,रवि उमाहिया,राजा बुंदेला, एड.रितेश रोहित, जयदीप तिवारी, रोहित वर्मा, संदीप चौधरी, रामबाबू कुर्मी, सौरभ चौकसे,संजय रोहिदास, शहजाद निहारिया, हर्षित तिवारी,दीपक कुर्मी,पवन केशरवानी, अंबुज चौहान,देव कुमार यादव,लल्ला यादव, फहीम अंसारी, अंकुर यादव, नरेश सनकत, सलमान खान,चन्दन सुहाने, नियाज खान, यूनुस खान आदि मौजूद थे।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive