Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बिजली बिल कुर्की के पीड़ित महिला एवं परिवार जनों से मिलने पहुंचे बीजेपी नेता

बिजली बिल कुर्की के पीड़ित महिला एवं परिवार जनों से मिलने पहुंचे बीजेपी नेता

सागर। विगत दिनों देवरी विधानसभा अंर्तगत विद्युत कर्मियों द्वारा बकाया बिजली बिल की वसूली के नाम पर  वृद्ध महिला से किए गए दुर्व्यहर की घटना के बाद आज सागर नगर निगम अध्यक्ष एवं जिला महामंत्री वृंदावन अहिरवार पूर्व विधायक भानू राणा ने देवरी पहुंचकर पीड़ित वृद्ध महिला एवं उनके परिवार जनों से भेंट की इस दौरान पीड़ित वृद्ध महिला एवं उनके परिवार जनों ने सम्पूर्ण घटना क्रम की जानकारी दी 



 जिसके बाद वृंदावन अहिरवार पीड़ित परिवार को बताया कि घटना क्रम की जानकारी लगते ही संवेदन शील मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने तत्काल ही दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए थे जिसके फल स्वरूप 4 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया व अन्य लोगो के खिलाफ नोटिस जारी किए गए है साथ श्री वृंदावन अहिरवार ने कहा की हम पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे जिसमें जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी ताकि किसी भी गरीब,कमजोर परिवार के साथ भविष्य में इस प्रकार की दुर्भाग्य पूर्ण घटना की पुनरावृत्ति ना हो साथ ही वृंदावन अहिरवार ने सागर कलेक्टर से फोन पर चर्चा कर पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता हेतु आग्रह किया जिसके बाद कलेक्टर महोदय द्वारा यथासंभव सहयता राशि अभिलंभ स्वीकृत करने का आश्वासन दिया। 

इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता धर्म राज ठेकेदार पार्षद रामू ठेकेदार ,मण्डल अध्यक्ष दीपेश जैन मण्डल महा मंत्री गंगाराम अहिरवार जी,नगर पालिका उपाध्यक्ष नईम उद्दीन खान ,कौशल किशोर वार्ड पार्षद दिलीप गोष्टी,पार्षद प्रतिनिधि नारायण वाल्मिक,अमित मोनू मिश्रा ,आनंद दीक्षित,नीरज तिवारी उपस्थित रहें। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive