पशु पालक एवं डेयरी मालिकों की बैठक संपन्न
▪️ पशु पालक संघ की कार्यकारिणी भंग
सागर, 22 मार्च ,2023 : सागर के पशु पालको एवं डेयरी मालिकों की बैठक पंडित मोतीलाल नेहरू( म्युनिसिपल ) स्कूल कटरा बाजार में श्री गौरी यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई । जिसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि जिला पशु पालक संघ को भंग किया जाता है तथा अध्यक्ष श्री देवकी यादव को अध्यक्ष पद से हटाया गया। बैठक के मुताबिक अध्यक्ष ने कोई बैठक बुलाए बिना पशु पालकों और डेरी मालको की सहमति तथा बिना विचार विमर्श किए प्रशासन से मिलकर एक तरफा निर्णय लेते रहे। उनके निर्णय उसे पशुपालन और डेयरी मालिक सहमत नहीं है। इसी कारण से समस्त पशु पालकों और डेयरी मालको ने पशु पालक संघ को भंग कर 25 सदस्यीय कार्य समिति का गठन किया है।
ये है समिति में
जिसमें गौरी यादव (पूर्व प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पार्टी), जगदीश यादव पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष, रमेश चंदेल, तोता यादव पूर्व पार्षद, बद्री यादव केशबगंज, अंबिका यादव,सुरेश घोसी, प्रेम नारायण (चुटकुल) यादव, राजेंद्र चंदेल, संतोष यादव, रमेश साहू, सुदीप त्रिवेदी, मीही लाल यादव, विनोद घोषी, डब्बू परमानंद यादव, मुकेश पांडे, भीष्म राजपूत सिंधी, रानू यादव, विक्की जैन,प्रकाश यादव, हीरा साहू,शुभम यादव, सुभाष लंबरदार,सुरेंद्र यादव,रोहित केसरवानी,चंदन ठाकुर रखा गया है।
बैठक को संबोधित करते हुए श्री गौरी यादव ने कहा कि डेरी विस्थापन के संदर्भ में शासन प्रशासन ने सभी पशु पालकों और डेयरी मार्गों से बिना चर्चा किए डेरी विस्थापन का कार्य कुछ लोगों की सहमति से किया जा रहा है। वह पूर्णतह अनुचित है वास्तव में अगर देखा जाए तो पशुपालन में 70 % महिलाएं काम करती है। उन्हें आने वाली परेशानियों को भी नजरअंदाज करते हुए, निगम प्रशासन निर्णय ले रहा है।
बैठक को संबोधित करते पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश यादव ने कहा कि पूर्व में भी जिला और निगम प्रशासन डेरी विस्थापन को लेकर समस्त पशु पालकों और डेयरी मालिकों की बैठक आयोजित कर समस्याओं के निदान हेतु विचार विमर्श कर सहमति से कार्य करते हैं किंतु इस बार बिना पशुपालकों की बैठक बुलाये बिना सहमति के तानाशाही पूर्ण तरीके से डेरियो को बाहर करना चाहता है
बैठक में ये रहे मोजूद
बैठक में प्रमुख रूप से रमेश यादव, बद्री यादव,सुरेश घोषी,राजेश यादव, मिही लाल यादव, अंबिका यादव, राजू यादव,डब्बू यादव,परमानंद यादव, दीपक त्रिवेदी,तोता यादव मुन्नालाल यादव, प्रेम नारायण (चुटकुल) यादव,रोहित केसरवानी,त्रिलोकी यादव, नीरज यादव,महेश जैन,विनोद घोसी, फूली ठाकुर, सल्फर महाराज, बल्लू यादव, जय राम, मुकेश पटेल, गोविंद यादव, भागीरथ पटेल, देवकी साहू, राजेंद्र साहू, भागीरथ यादव, चंद्रहास यादव, महेंद्र पटेल, विपिन यादव, प्रेम यादव, देवेंद्र घोसी, सुरेंद्र यादव, केशव चौरसिया, अखिलेश यादव, मनोज यादव, रोहित यादव, राजेश यादव, बल्लू यादव, रामावतार यादव, मुकेश पटेल, केशव यादव, कालीचरण गौड़, गज्जू यादव, मुकेश यादव, राजकुमार यादव, कल्लू तिवारी, रवि यादव, अनिल सोनी, प्रहलाद यादव, कैलाश यादव,भागीरथ यादव,चंदन सिंह ठाकुर,प्रकाश यादव,रानू यादव,अंकित यादव,सनी शर्मा,कमलेश यादव,राजू यादव, चंद्रभान, रामनाथ यादव, संतोष यादव, सौरव यादव, विजय यादव, जितेंद्र यादव, कपिल यादव, शुभम यादव, संतोष यादव, महेश चौबे, सुभाष यादव, लल्लू यादव, सोहन यादव, राजेंद्र बालकिशन चंदेल, कम्मू यादव, विक्रम यादव, अखिलेश, छोटू ठाकुर, मनोहर यादव, दीपक राजोरिया, कालीचरण, सुदामा यादव, नंदराम यादव, दुर्गेश साहू, कुंजी लाल साहू, मोंटी साहू, शरीफ कुरैशी, सौरभ कटारे, मुरलीधर, सुदामा बिलथरिया, राम राय, सौरभ साहू सैकड़ों पशु पालक एवं डेयरी मालिक उपस्थित थे
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें