रहस लोकोत्सव : संत रविदास समागम व निःशक्तजन कल्याण शिविर आयोजित
सागर 02 मार्च 2023: राजा मर्दन सिंह जूदेव के राज्यरोहण की स्मृति में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी रहस मेले का आयोजन किया गया। प्रथम दिवस संत रविदास समागम व सामाजिक न्यास विभाग द्वारा निःशक्तजन कल्याण शिविर का आयोजन किया गया। मंचीय कार्यक्रम की शुरूवात मुख्य अतिथि कर्रापुर आश्रम से पधारे संत पंचमदास जी महाराज व नगर निगम सागर के अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार द्वारा राजा मर्दन सिंह जूदेव, संत शिरोमणी रविदास जी महाराज के चित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। रहस मेला समिति अध्यक्ष श्री अभिषेक भार्गव द्वारा सभी संत जनो का शाल, श्रीफल से सम्मान किया गया।
गढ़ाकोटा के ऐतिहासिक रहस मेला के शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक मेला स्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया एवं रहस मेला के अध्यक्ष श्री अभिषेक भार्गव से जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने अनुविभागीय अधिकारी रहली श्री गोविंद दुबे को मेला स्थल पर समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होने अपने उद्वबोधन में कहा कि अनुयायियों की मांग पर खेत में रविदास मंदिरों का निर्माण किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव को उपस्थित होना था लेकिन विधानसभा सत्र होने के कारण वे नही पहुंच सके।उनकी तरफ से श्री अभिषेक भार्गव ने संतो को प्रणाम किया तथा बताया कि रहस मेले का इतिहास रहा है। यहां आने वाला प्रत्येक हितग्राही लाभार्थी होकर गया है।यहां एक ही पंडाल के नीचे सभी विभागो के स्टाल लगाए गए है। यह पूरे प्रदेश में पहला मेला होगा जहां सामाजिक समरासता के साथ साथ शासन की योजनाओ का लाभ भी मिलता है।सेवा करने के लिए किसी पद की जरूरत नही होती और हमारा संकल्प है कि पद रहे न रहे हमारा परिवार क्षेत्रवासियो के लिए आखरी सांस तक सेवा में रहेगा। उन्होने युवा वर्ग को संबोधित करते हुए कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र दुनिया से बहुत अलग है, यहां जाति पाति में कोई भेदभाव नही है, और न होने दिया जाएगा।
निगम अध्यक्ष श्री वृन्दावन अहिरवार ने बताया कि रहली विधानसभा क्षेत्र बहुत विकसित है। यहां मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने 40 वर्षो की तपस्या की है ।यह तपोभूमि है,यहां जाति वर्ग के भेद नही है, सभी को समान अधिकार है। मेला रहस बुंदेलखंड का प्रसिद्व मेला है और अभी तक ऐसा मेला कही नही देखा जहां एक ही पंडाल के नीचे संतो को सम्मान मिल रहा है। वही सेवा रूप में हितग्राहियो को लाभों का वितरण भी किया जा रहा है।कार्यक्रम को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।
इन विभागो के लगे स्टाल- लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, उद्यानिकी, स्वास्थ्य , महिला व बाल विकास, पशु चिकित्सा, आयुष ऊर्जा, वन, जनपद पंचायत रहली, शिक्षा, सामाजिक न्याय, कृषि उपज मंडी, कृषि, जल संसाधन, खाद्य व नागरिक आपूर्ति, परिवहन, उद्योग, राजस्व, श्रम, रोजगार कार्यालय आदि। सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों ने दिव्यांग व्यक्तियों हेतु दिव्यांग प्रमाण पत्र व सामग्री वितरित की ।
गढाकोटा रहस लोकोत्सव के प्रथम दिन आज 772 व्यक्ति लाभांवित हुए ,जिन्हें विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ दिया गया।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गोविंद दुबे ने जानकारी दी है कि मेले मे जिले के सभी विभागों ने अपने 70 स्टॉल लगाए स मेले के प्रथम दिन 788 व्यक्तिओं ने अपने आवेदन पत्र संबंधित विभाग के स्टॉल पर जमा किये स विभिन्न विभागों ने 772 हितग्राहियो को लाभ पहुंचाया गया स समाजिक न्याय विभाग ने 13 दिव्यांगो को ट्राई साइकिल ,25 को कृत्रिम अंग, 6 श्रवण यंत्र वितरित किये एवं 167 दिव्यागो के प्रमाण पत्र तैयार किये स मेले मे 91 आयुष्मान कार्ड बनाये गए।
इनकी भी रही उपस्थिति
नपाध्यक्ष रहली देवराज सोनी,नपाध्यक्ष गढ़ाकोटा दीपा दिनेश लहरिया,शाहपुर देवराज लोधी, नपा उपाध्यक्ष थल्लू अहिरवार अमित नायक,पूर्व जनपद अध्यक्ष संजय दुबे,मनोज तिवारी,बसंत यादव,मुकेश यादव,महेश कोरी, भरत पांडा, मोनू चौहान, अमित राठौर, संतोष महराज, भागचंद पुजारी, अजुद्दीदास बाबा बलेह, इमारत बाबा सुहागपुरा, मुन्नालाल ठेकेदार जिलाध्यक्ष, सेवकराम दास जी गढ़ाकोटा,रतिराम दास,मालती अहिरवार,चंदन अहिरवार,नंदराम अहिरवार, संतोष रोहित, आश्रम दास, रामदास चांदपुर, सिब्बू दास, कपूरे बाबा, जिला पंचायत सीईओ पी सी शर्मा जनपद सीईओ राजेश पटेरिया,नपा सीएमओ ज्योति शिवहरे,सीएमओ गढाकोटा, शाहपुर धनंजय गुमास्ता, पीडब्ल्यूडी एसडीओ साहित्य तिवारी,उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विक्की जैन ने किया।।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें