योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य करें पार्षद मेयर श्रीमती संगीता तिवारी

योजनाओं का लाभ दिलाने का  कार्य करें पार्षद मेयर श्रीमती संगीता तिवारी



सागर 16 मार्च 2023  
       शासन की समस्त लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समस्त पात्र हितग्राहियों को प्रदान करने का कारण समस्त नवनिर्वाचित नगरीय निकायों के पार्षद करें।
       उक्त विचार नगर निगम की महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने नवनिर्वाचित पार्षदों की प्रशिक्षण के अवसर पर व्यक्त किए। इस अवसर पर श्री सचिन मशीह सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
 महापौर श्रीमती तिवारी ने कहा कि समस्त पार्षद गण अपने-अपने नगरीय निकायों में मध्यप्रदेश शासन की नगरी प्रशासन विभाग एवं अन्य समस्त लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को प्रदान करें। उन्होंने कहा कि शासन के नागरिक प्रशासन एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह द्वारा लगातार नगरीय निकायों को समस्त योजनाओं के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किए जाने का कार्य किया जा रहा है।


       जिला स्तरीय नवनिर्वाचित पार्षदो का एक दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी द्वारा महाकवि पद्माकर सभागार में किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन जिला शहरी विकास अभिकरण द्वारा किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला में जिले क़ी 16 नगर पालिका/नगर परिषद के पार्षदों नें हिस्सा लिया। प्रशिक्षण कार्यशाला में भोपाल स्थित सुंदरलाल पटवा राष्ट्रीय नगर प्रबंधक संस्थान मध्यप्रदेश, से आये हुये प्रशिक्षक द्वारा पार्षदों को प्रशिक्षित किया गया।

                                 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive