नरयावली: जानबूझकर बिजली गुल, दोषी बिजली कर्मचारियों पर बीजेपी विधायक ने कार्यवाई की मांग की
सागर,3 मार्च ,2023 सागर जिले में परीक्षा के दौरान बिजली गुल होने की खूब शिकायते मिल रही है। कई जगह ट्रांसफार्मर नही बदले गए।
बिजली संबंधी समस्याओं की जानकारी मिलने पर नरयावली से बीजेपी विधायक प्रदीप लारिया ने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्रामों में विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा विद्युत सप्लाई बंद करने एवं ट्रांसफार्मर समय से न बदलने की जांच कराये जाने के संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत कराया है।
कलेक्टर को लिखा पत्र
नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया द्वारा पत्र के माध्यम से जिला कलेक्टर एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया कि विगत माह में विद्युत विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा हड़ताल के दौरान जानबूझकर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में विद्युत सप्लाई अवरूद्ध/बंद करने की षिकायतें प्राप्त हुई है। विगत दिनों नगर परिषद् कर्रापुर के वार्ड क्र. 07 कर्रापुर तिगड्डा एवं वार्ड क्र. 03 में स्थापित ट्रांसफार्मर के खराब होने के एक सप्ताह बाद ट्रांसफार्मर स्थापित/सुधार कार्य किया गया। जिससे कर्रापुर के नगर वासियों को काफी परेषानी का सामना करना पड़ा एवं बोर्ड परीक्षा के छात्र-छात्राओं को भी अध्यापन कार्य में काफी परेषानी का सामना करना पड़ा।
कर्मचारी कर रहे है जानबूझकर बिजली गुल
नरयावली क्षेत्र में बिजली की बिगड़ी व्यवस्था के लिए एमएलए ने बिजली विभाग को दोषी ठहराया है। विधायक प्रदीप लारिया ने अपने पत्र में कहा कि विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा जानबूझकर की जा रही लापरवाही की जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें