साहित्याचार्य पंडित पन्नालाल जैन को को मिले पदमश्री : विधायक शैलेंद्र जैन
सागर 5 मार्च,2023 . साहित्याचार्य डॉ पंडित पन्नालाल जैन की 112 वी जन्म जयंती के उपलक्ष्य में जैन भ्रात संघ द्वारा कटरा नमक मंडी स्थित कीर्ति स्तंभ के समक्ष आयोजित कार्यक्रम में नगर विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि साहित्य साधना के साधक साहित्याचार्य को मरणोपरांत पदमश्री मिलना चाहिए. इसके लिए समिति को आगे आकर मदद करना होगी.
जयंती पर कीर्ति स्तंभ स्थित प्रतिमा पर गणमान्य नागरिकों द्वारा पुष्प अर्पण किए गए. इस अवसर पर डॉ किरण आर्या और डॉ सुखदेव वाजपेई द्वारा पंडित जी के जीवन चरित्र पर केंद्रित पुस्तक पन्नालालीयम का विमोचन समारोह पूर्वक किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता जैन भ्रात संघ के अध्यक्ष अजित मलैया ने की. मंचासीन अतिथि विधायक श्री जैन, श्रीमंत सेठ सुरेशचंद जैन, संतोष जैन घड़ी, कैलाश सिंघई, पार्षद राकेश राय, पूर्व पार्षद द्वय चक्रेश सिंघई, राजेश केशरवानी, अनिल नैनधरा, पुस्तक के लेखक डॉ आर्या और डॉ वाजपेई का समिति की ओर से अशोक शाह, अशोक जैन, इंजी पवन जैन जामनगर गुजरात, राकेश जैन, डॉ राजेश जैन ने शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया.
इस अवसर पर ही दिगंबर जैन पंचायत सभा के अध्यक्ष मुकेश जैन ढाना के साथ मनोल लॉलो, मुकेश सराफ का शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया. कार्यक्रम का संचालन अशोक पिडरूआ ने किया. इस अवसर पर विधायक श्री जैन ने कहा कि पंडित जी ने न केवल सागर शहर वरन् बुंदेलखंड क्षेत्र में शिक्षा के अंधकार को मिटाने प्रकाश पुंज के रूप में कार्य किया.
इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ अमर कुमार जैन ने कहा कि पंडित जी के पास चरित्र का पारस पत्थर था लोहे जैसी विद्यार्थियों को भी सोना बना देता था. आस्था के प्रति दृढ़ निश्चियी थे. पंडित जी जीती जागती सरलता और निर्मलता की मूर्ति थे. इस अवसर पर डॉ वाजपेई और डॉ आर्या ने पंडित जी के व्यक्तिव एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विनम्रता उनके जीवन में झलकता था. पंडित राजकुमार शास्त्री और डॉ हरीशचंद जैन ने भी अपने संस्मरण सुनाए.
कार्यक्रम में श्रेणिक मलैया, हेमचंद जैन, दिलीप रांधेलिया, डॉ महेंद्र जैन, डॉ दिलीप जैन, प्रमोद जैन वारदाना, डॉ राजकुमार जैन बरा, सुरेश जैन कोर्ट, डॉ अरूण सिंघई, राजीव चौधरी, राकेश चच्चाजी, अजय सराफ, अजित समैया, आशीष ज्योतिषी, डॉ आशीष शास्त्री, आलोक जैन, राजकुमार पड़ेले, संजय शास्त्री, वद्र्धमान मलैया, क्रांतेश जैन, रजनीश संघी, अरविंद जैन,नलिन जैन, डॉ राजेश जैन, संजीव जैन, डॉ आशा जैन सहित बड़ी संख्या गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे. समिति की ओर से डॉ राजेश जैन ने आभार व्यक्त किया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें