Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना: आवेदकों को समग्र ई-केवायसी कराना अनिवार्य

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना: 
आवेदकों को समग्र ई-केवायसी कराना अनिवार्य


सागर 17 मार्च 2023  ।मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने हेतु पात्रताधारियों को समग्र ई-केवाईसी कराने हेतु महिला आवेदक कियोस्क सेवा प्रदाता के माध्यम से निःशुल्क उपरोक्त सेवा का लाभ ले सकेंगे। सभी पात्रताधारियों को समग्र ई- केवायसी कराया जाना अनिवार्य है। यह सेवा पूर्णतः निशुल्क है, क्योंकि किओस्क सेवा प्रदाता को सरकार 15 रुपये दे रही है।
      पात्रताधारी महिला हितग्राही जहां से समग्र ईकेवायसी सुगमता से निःशुल्क करा सकते है, उनमें राशन दुकान, एमपी ऑनलाइन, सीएससी किओस्क तथा स्वयं के द्वारा समग्र  ¼samagra-gov-in    ) पर समग्र ईकेवाईसी करा सकते हैं। इस हेतु समग्र नंबर आधार कार्ड तथा समग्र से लिंक मोबाइल नंबर दस्तावेजों की आवश्यकता होगी
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive