Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सोनी नारी शक्ति मंच ने मनाई होली, लिया जल बचाओ का संकल्प

सोनी नारी शक्ति मंच ने मनाई होली, लिया जल बचाओ का संकल्प



सागर,11 मार्च 2023.
  स्वर्णकार समाज की धर्मशाला में सोनी नारी शक्ति मंच की ओर से होली मिलन कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया। होली मिलन कार्यक्रम जल बचाओ थीम पर मनाया गया । जिसमें सोनी समाज की सभी सम्मानित महिलाओ ने संकल्प लिया कि जीवन में कभी भी गीली होली नहीं खेलेंगे तथा अन्य लोगों को भी सूखी होली खेलने हेतु प्रोत्साहित किया जायेगा। 

सम्पूर्ण मिलन समारोह में फूलों एवम गुलाल से होली खेली गई एवम भजन गए गए। होली मिलन समारोह में नारी शक्ति मंच की श्रीमती रोली सोनी, वर्षा सोनी, मधु सोनी, नैंसी सोनी, अलका आर्य, डाली सोनी, लाली सोनी, आस्था सोनी, आरती सोनी, शिवानी सोनी, सीता सोनी, मोहनी सोनी, रश्मि सोनी, रैना सोनी, साधना सोनी, अलका सोनी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रही।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive