Editor: Vinod Arya | 94244 37885

केसरिया रॉयल राजपूताना ने फागुन उत्सव मनाया

केसरिया रॉयल राजपूताना ने फागुन उत्सव मनाया


सागर। महलों की शान होती है बाईसाॅ,
तलवार की तेज धार होती है बाईसा…
मानो या ना मानो राजपूताने की,
असली किरदार होती है बाईसा ( केसरिया रॉयल राजपूताना ) केसरिया रॉयल राजपूत द्वारा फागुन उत्सव मनाया गया । बुंदेली अन्दाज़ में फाग हुआ। राधा कृष्ण द्वारा फूलों की होली ऐवम ब्रज की होली खेली गई । सभी क्षत्राणियों ने पारंपरिक पोशाक पहनकर फागुन उत्सव मनाया सबसे पहले कृष्ण जी को गुलाल लगाकर फूलों की होली खेली। गुलाल लगाकर एक दूसरे को फागुन की बधाई दी। कार्यक्रम का संयोजन अंशु सिंह , रितु बघेल द्वारा किया गया ऐवम संचालन प्रीति सिंह द्वारा किया गया , कार्यक्रम में संगीता सिंह , अर्चना सिंह , निरुपमा गौर , पारुल चौहान , ज्योति चौहान , नेहा सोलंकी , रितु राजपूत , श्रद्धा हर्षवर्धन ठाकुर , अंशिता ठाकुर ,  प्रतिभा बघेल , सुमन राजपूत , रचना सिंह अनीता राजपूत  राजबाला ठाकुर , सारिका सिंह इत्यादि सभी सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.                                    

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive