Editor: Vinod Arya | 94244 37885

आधा क्विंटल घटिया पकड़ा, देवास से आया था सागर

आधा क्विंटल घटिया  पकड़ा, देवास से आया था सागर


सागर 05 मार्च 2023 ।मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं डेजिग्नेटिड ऑफिसर डॉ. ममता तिमोरे के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अमरीश दुबे द्वारा अपनी टीम के साथ मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर बस स्टैंड पर संदिग्ध पनीर आधा किवंटल पकड़ा गया।


 पूछताछ करने पर पनीर हरीश ट्रेडर्स का होना पाया गया। मोबाइल लैब से प्राथमिक परीक्षण करने पर अमानक पाया गया। पनीर का नमूना लेकर जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है। पूछताछ के दौरान संचालक हरीश कुमार द्वारा बताया गया की पनीर देवास की  कान्हा डेरी से बस द्वारा बुलाकर सप्लाई का काम किया जाता है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive