Editor: Vinod Arya | 94244 37885

जन परिषद के सागर चैप्टर की स्थापना एवं उत्कृष्ट सम्मान समारोह आयोजित▪️ ब्यूटी क्वीन अमृता कौर हुई शामिल

जन परिषद के सागर चैप्टर की स्थापना एवं उत्कृष्ट सम्मान समारोह आयोजित
▪️ ब्यूटी क्वीन अमृता कौर हुई शामिल


सागर, 18 मार्च ,2023
: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने वाली संस्था जन परिषद के सागर चैप्टर की स्थापना एवं उत्कृष्ट सम्मान समारोह का आयोजन जन परिषद के संयोजक श्री राम श्रीवास्तव ,प्रांतीय सचिव नितिन श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि सुश्री अमृता कौर ब्यूटी क्वीन सेवानिवृत्त कर्नल श्री राम सिंह, श्री वीनू राणा श्री अंकलेश्वर दुबे की उपस्थिति में संपन्न हुआ समारोह में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभाओं का सम्मान किया गया ।




इनका हुआ सम्मान

जिनमें  वीनू राणा, रविंद्र सिला कारी स्वदेश तिवारी, विनोद आर्य ,अतुल मिश्रा, विचार संस्था ,श्रीमती पूनम पटेल, लवप्रीत गुरोंन ,कमलेश लारिया ,अमित मिश्रा, शैलेश तिवारी ,प्रवीन पांडेय,  माधव कटारे, राजेश श्रीवास्तव,  अधिवक्ता राजू सराफ, वसीम खान आदि का सम्मान किया गया ।



कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अमृता कौर ने डॉक्टर हरिसिंह गौर की ख्याति और इनकी दानवीरता को श्रेष्ठ बताते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने की बात दोहराई जन परिषद के संयोजक श्री राम जी श्रीवास्तव ने समारोह में उपस्थित जनसमूह को जन परिषद के उद्देश्य एवं कार्यों की जानकारी दी ।


समारोह को सेवानिवृत्त कर्नल राम सिंह ,जन परिषद के संभागीय अध्यक्ष श्री अंकलेश्वर दुबे ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन श्रीमति साहिबा नासिर  ने किया।


आभार जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी एवं जन परिषद सागर चैप्टर की महिला विंग की अध्यक्ष पूनम वीरेंद्र पटेल ने व्यक्त किया।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive