Editor: Vinod Arya | 94244 37885

अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन परिषद की प्रदेश कार्यकारिणी गठित, प्रदेश अध्यक्ष सुनील जैन ने की घोषणा ▪️संभागीय अध्यक्ष सागर बनें अनुराग जैन, संजय महामंत्री

अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन परिषद की प्रदेश कार्यकारिणी गठित, प्रदेश अध्यक्ष सुनील जैन ने की घोषणा 

▪️संभागीय अध्यक्ष सागर बनें अनुराग जैन, संजय महामंत्री



सागर 16 मार्च,2023 . अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चक्रेश जैन और महामंत्री अनिल जैन की अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष सुनील जैन पूर्व विधायक ने प्रदेश कार्यकारिणी का गठन कर दिया है. साथ ही सागर और जबलपुर संभाग के अध्यक्षों के साथ सागर जिला अध्यक्ष की भी घोषणा की है. 


  श्री जैन द्वारा गठित कार्यकारिणी में प्रदेश कोषाध्यक्ष अजित जैन नीटू, सहकोषाध्यक्ष कमल जैन चैनपुरा, प्रदेश महामंत्री कमलेश जैन धन्नू देवरी को बनाया गया है. सागर संभागीय अध्यक्ष अनुराग जैन सैंकी,  महामंत्री संजय जैन गुरूकृपा, अंकित जैन हिन्नौद, कोषाध्यक्ष आशीष जैन मोनू, संभागीय प्रवक्ता मुकेश जैन गौरझामर और सागर जिलाध्यक्ष संदीप जैन बहेरिया,महामंत्री ऋषि सिंघई को बनाय गया है. वहीं जबलपुर संभागीय अध्यक्ष कमल जैन सहपुरा और महामंत्री अमित जैन बनाए गए. प्रदेश प्रवक्ता विनीत जैन ताले वाले, प्रदीप चंचल, दिनेश शिल्पी बनाए गए.


 मप्र सलाहकार समिति में अशोक जैन काकाजी, धर्मेंद्र सेठ खुरई, सुरेश जैन भोपाल, पूर्व मंत्री जयंत मलैया, महेश बिलहरा, संतोष घड़ी, कपिल मलैया, आनंद जैन जबलपुर, अशोक जैन भोपाल, अनिल नैनधरा, देवेंद्र जैना, हेमचंद बजाज खुरई, देवेंद्र जैन, प्रदेश मंत्री अनिल सोधिया, राजू जैन, प्रसन्न जैन, अशोक जैन, चक्रेश सिंघई, सुरेंद्र जैन, नीरज जैन, राजकुमार बजाज देवरी, प्रदीप जैन, आशीष जैन, पुष्पेंद्र मलैया इंदौर, आरके जैन, मुन्नालाल जैन इंदौर, समीर जैन, प्रदेश सहमंत्री में संतोष जैन, कपिल जैन, सुरेंद्र जैन, रमेश सिंघई, वीरेंद्र बजाज दमोह


▪️

प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप रांधेलिया, पंडित राजकुमार शास्त्री, कपिल फौजदार होंशगाबाद, दिनेश सिंघई इंदौर, मनोज सेठ जबलपुर, सुमन जैन जबलपुर, राकेश जैन चांदपुर, अशरफीलाल जैन, डॉ अशोक जैन, डॉ मनीष जैन, डॉ अभिषेक जैन, दीपेश जैन, प्रफुल्ल चौधरी, देवेंद्र फुसकेले, अपूर्व सिंघई के साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक जैन सिलवानी, आदेश जैन पथरिया दमोह, लोकेश जैन बहादुरपुर अशोकनगर को बनाया गया है.



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive