Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कोरी समाज सेवा मंडल की बैठक संपन्न



कोरी समाज सेवा मंडल की बैठक संपन्न



सागर,19 मार्च ,2023 : कोरी समाज सेवा मंडल सागर की बैठक संत कबीर वार्ड स्थित कोरी समाज सिद्धिविनायक गणेश मंदिर मछरयाई में गत दिवस शाम 4:00 बजे  आयोजित की गयी,  बैठक में समाज को जाग्रत एवं संगठित करने के उद्देश्य को लेकर विभिन्न बिषयों पर चर्चा हुई। समाज की वास्तविक पारिवारिक स्थिति मंडल के पास उपलब्ध हो इसके लिए समाज का प्रत्येक घर का सर्वे कराने हेतु पत्रक वितरित किए गए बैठक में सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से समिति के संरक्षकों का मनोनयन किया गया। 

संरक्षकों में श्री डी आर कोली ( रिटायर्ड डी एस पी)  गोविन्द प्रसाद कोरी , रूपनारायण पंथी, शोभाराम राय, जगदीश प्रसाद,  बिहारी लाल कोरी, मानसींग कोरी, डी पी कोरी, नारायण प्रसाद  कोरी, बेनीप्रसाद कोरी, माखनलाल पंथी, शोभालाल कोरी, मनोहर लाल कोरी, केदारनाथ कोरी, दामोदर कोरी , भगवानदास कोरी काकागंज शंकरलाल बाबू, भगवानदास कोरी, सी एल कोरी , दिनेश  कोरी, लल्लूराम कोरी, जे पी कोरी, डाॅ. वीरेन्द्र कोरी मनोनीत किए गये। बैठक में मुख्य रूप से ठाकुरदास कोरी  मगनलाल  कोरी, मोहन लाल कोरी, परमानन्द कोरी, गोपीचंद पंथी, सी एल कोरी , रमेश कोरी, कुंजीलाल कोरी,  उमेश कोरी , प्रताप कोरी , देवेन्द्र कोरी,  संदीप कोरी,  तुलसीराम कोरी, डाॅ एम एल कोरी, कोमलचंद कोरी कुंज बिहारी कोरी दुर्गेश कोरी नवीन कोरी मुन्ना लाल कोरी गोवर्धन प्रसाद घनश्याम प्रसाद उपस्थित रहे।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive