Editor: Vinod Arya | 94244 37885

अमृत वर्षा के साथ श्री महालक्ष्मी यज्ञ की पूर्णाहुति,▪️भजन, कीर्तन, नृत्य के साथ खेली गई फूलों की होली

अमृत वर्षा के साथ श्री महालक्ष्मी यज्ञ की पूर्णाहुति,

▪️भजन, कीर्तन, नृत्य के साथ खेली गई फूलों की होली 


सागर ,1 मार्च 2023। यज्ञ के हवन से धुआं, धुआं से बादल और बादल से बारिश होती है । बमोरी रेंगुवा में पंडित अजय दुबे के कृषि फार्म हाउस पर  आयोजित नौ दिवसीय नौ कुंडीय श्री महालक्ष्मी यज्ञ की पूर्णाहुति के अवसर पर इंद्र देवता भी प्रसन्न नजर आए और अमृत वर्षा कर यज्ञ वेदिकाओं में बारिश रूपी आहुति देकर वातावरण को शीतल एवं मिट्टी की सोंधी खुशबू से महका दिया। महायज्ञ की पूर्णाहुति के पश्चात श्री देवदास जी बड़े महाराज के दिव्य सत्संग का आयोजन किया जिसमे उन्होंने अपनी अमृतमई बाणी से श्रोता श्रद्धालुओ को कृतार्थ किया।


महालक्ष्मी यज्ञ की पूर्णाहुति का जैसे ही समय आया तेज हवाओं के साथ पतझड़ के बीच इंद्रदेव ने अमृत वर्षा कर वातावरण को और ही धार्मिक और मार्मिक बना दिया । महालक्ष्मी यज्ञ के यज्ञाचार्य श्री केशव महाराज वृंदावन धाम एवं श्री देव दास जी महाराज बड़े बाबा के सानिध्य में सुबह 8:00 बजे से 12:00 बजे तक पूजन का कार्यक्रम हुआ । हवन यज्ञ मंडप में बने 9 कुंडों क्षेत्रपाल, 64 योगिनी, नारायण पीठ, रुद्रपीठ एवं यज्ञ की मुख्य महालक्ष्मी पीठ का यजमानों द्वारा विद्वान पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच पूजन किया गया ।

 इसी के साथ षोडष पत्रिका,  नवग्रह मंडल,  सर्वतो भद्र मंडल आदि पीठों का वैदिक रीति के साथ यजमानों द्वारा पूजन किया गया।  दोपहर 12:00 बजे महालक्ष्मी यज्ञ में पूर्णाहुति हवन प्रारंभ हुआ । इस दौरान पंच लोकपाल बलि,  दस दिगपाल बलि,  क्षेत्रपाल बली अनुष्ठान कार्य हुए और शाम 4:00 बजे महालक्ष्मी जी के जाप एवं उद्घोष के बीच पूर्णाहुति डाली गई । यज्ञ उपरांत महालक्ष्मी जी की महाआरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए । हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने यज्ञ की परिक्रमा कर पुण्य लाभ अर्जित किया ।


 पंडित शिव प्रसाद तिवारी ने बताया कि किसी भी यज्ञ की समाप्ती कर पूर्णाहुति  होती है।  हवन के बाद सूखे नारियल के गोले,  पान का पत्ता और लाल कपड़ा लपेटकर हवन कुंड के बीच रखकर पूर्णाहुति का मंत्र बोला जाता है, तब यज्ञ पूर्ण होता है। पूर्णाहुति हवन यज्ञ में मुख्य यजमान साधना पं अजय दुबे,  डॉ प्रतिभा अनिल तिवारी, शिवानी संजय चौबे, मनीष सोनी, गोलू अग्रवाल,  रामचंद्र शर्मा,  भरत तिवारी,  लक्ष्मीनारायण पचौरी,  श्याम मनोहर पचौरी,  निर्भय सिंह,  अंकित दुबे,  सुशील रामकृष्ण तिवारी, शिव नारायण शास्त्री आदि ने पूर्णाहुति दी।


फूलों की होली खेली गई:-
 फाल्गुन मास को फाग होली, रंगो के  त्यौहार का प्रतीक माना जाता है । इस रंगों के पर्व को महालक्ष्मी यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद फूलों को रंगों का स्वरूप मानकर दिव्य सत्संग पंडाल में श्री देव दास जी बड़े महाराज की मधुर वाणी में गाये जा  रहे भजनों के बीच विभिन्न क्षेत्रों से आए साधु, संतों, यज्ञ में शामिल पुजारी, पंडितों और यजमान परिवार के सदस्यों एवं श्रद्धालुओं ने एक दूसरे पर पुष्प वर्षा कर वातावरण को रंगीन बना दिया । इस दौरान भजनों की धुन पर श्रद्धालु पुष्प उड़ाते हुए घंटो नृत्य गान करते रहे।



संतों का किया सम्मान:-  
 महालक्ष्मी यज्ञ अनुष्ठान एवं श्री देव दास जी महाराज के दिव्य सत्संग के समापन पर अनेक स्थानों से आए साधु
, संतों,  पुरोहित पंडितों का यजमान पंडित अजय दुबे एवं उनके परिजनों ने मंच पर बैठाकर पुष्पमाला,  गमछा उड़ाकर एवं दक्षिणा भेंट कर सम्मान किया। इस अवसर पर भाजपा नेत्री श्रीमती रेखा भार्गव, भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिसोदिया, कपिल मलैया, स्वदेश जैन,पूर्व विधायक सुनील जैन ने बड़े महाराज जी से आशीर्वाद लिया।  



हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की


 यज्ञ की पूर्णाहुति एवं दिव्य सत्संग के समापन पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर यज्ञ भगवान की परिक्रमा की।  तत्पश्चात श्रद्धालु महिला, पुरुषों एवं बच्चों ने प्रसादी ग्रहण की । भंडारे में लगभग 1लाख  श्रद्धालुओं के भोजन की व्यवस्था यजमान पंडित अजय दुबे द्वारा की गई थी । श्रद्धालुओं को प्रसाद लेने में परेशानी ना हो इसके लिए कार्यकर्ता सेवक तन मन से जुटे रहे । यज्ञ स्थल पर पहुंचे सभी श्रद्धालुओं को आसानी से प्रसादी मिली जिसे पाकर वह धन्य हुए।


पूर्णाहुति अवसर पर यह रहे उपस्थित:

 महालक्ष्मी यज्ञ की पूर्णाहुति एवं दिव्य सत्संग के अवसर पर पूर्व विधायक सुनील जैन, श्रीमती निधि जैन,  पूर्व सांसद आनंद अहिरवार,  आशीष ज्योतिषी,  रामकृष्ण तिवारी, पार्षद शैलेंद्र ठाकुर,  पत्रकार सुदेश तिवारी, विनोद आर्य, राजेश श्रीवास्तव, मुकेश जैन ढाना, राहुल राजा साहू, नरेश यादव,  सुशील पांडे, कमलेश साहू,  उमाकांत मिश्र,  शिव शंकर तिवारी, अमित मिश्रा, राघवेंद्र नायक,  विपिन बिहारी, संजय पाराशर,  सौरभ भार्गव, संदीप तिवारी,  बुंदेल सिंह बुंदेला, पप्पू गुप्ता के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive