योग धाम में स्फटिक श्री यंत्र का पूजन कार्यक्रम संपन्न

योग धाम में स्फटिक श्री यंत्र का पूजन कार्यक्रम संपन्न


सागर।  योग धाम –योग निकेतन  सागर में नवरात्रि के पर्व पर  सुख ,शांति और समृद्धि हेतु श्री यंत्र स्फटिक का वैदिक मंत्रों और श्री सूक्त पाठ के साथ पूजन किया। गया। इसके पश्चात इनको वितरित किया गया। इस दौरान नियमित हवन पूजन और कीर्तन हुआ। 

योग धाम की संचालक योगाचार्य विष्णु आर्य ने बताया कि नवरात्रि पर श्री लक्ष्मी पूजन श्री यंत्र का महत्व है। परिवार में सुखशांति और समृद्धि हेतु इसकी पूजा अर्चना की जाती है। योग धाम में नवरात्रि पर श्रीसूक्त के पाठ और मंत्रों के साथ स्फटिक के श्री यंत्र की विधिवत पूजा अर्चना हुई। इसके बाद इनको वितरित किया गया।

नव दिन चले इस कार्यक्रम में  रामनारायण यादव, मनोहर सोनी,अमित गुप्ता,महेश नेमा,बीडी साहू,राजेश जाडिया,विनोद सोनी, अनुराग दुबे, संतोष सोनी,  सुबोध आर्य, महेश साहू,पुरषोत्तम सोनी,लाल जी ददरया,बसंत यादव, वीरेंद्र सुहाने, कमलेश नामदेव, घनश्याम पटेल, रामकृष्ण कोष्टी ,प्रकाश चौधरी ,हरिनारायण सेन, बला नेमा,बसंत पांडे, संजय पाठक,अभिषेक सोनी,श्री मति ज्योति शर्मा ,आरती ताम्रकार आदि शामिल हुई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें