Editor: Vinod Arya | 94244 37885

आदिनाथ जयंती पर निकली श्रीजी की विमान शोभायात्रा

आदिनाथ जयंती पर निकली श्रीजी की विमान शोभायात्रा

देखे :वीडियो

Teenbatti News

Aaadinath jaynti। Sagar

सागर .  जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ के जन्मकल्याणक के उपलक्ष्य में आज जैन मंदिरों में अभिषेक पूजन के साथ लाडू चढ़ाए गए, काकागंज स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर अतिशय क्षेत्र में स्वर्ण कलशों से अभिषेक हुआ. वहीं बाहुवली कॉलोनी से श्रीजी की विमान शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें आकर्षक झाकियां शामिल हुईं.



 साभार : मुकेश जैन ,ढाना,अध्यक्ष दिगंबर                  जैन पंचायत ,सागर


 आदिनाथ भगवान के जन्मकल्याणक के उपलक्ष्य में काकागंज स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, मंगलगिरी, बाहुवली कॉलोनी, गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर, बालक हिलव्यू जैन मंदिर में अभिषेक पूजन हुआ. बाहुवली कॉलोनी स्थित जैन मंदिर से श्रीजी की विमान शोभायात्रा शुरू हुई, जो राधा तिराहा, गुजराती बाजार, वर्णी कॉलोनी, लच्छू चौराहा, कटरा नमक मंडी कीर्ति स्तंभ से विजय टॉकीज लिंक रोड होती हुई बाहुवली कॉलोनी पहुंची. जहाँ पर श्रीजी का अभिषेक हुआ. 
कटरा नमक मंडी स्थित गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर और पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर की कमेटी द्वारा श्रीजी की आरती उतारी गई. शोभायात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं द्वारा अपने-अपने घरों के सामने रंगोली सजाई गई, श्रीजी की आरती उतारी गई.शोभायात्रा में आकर्षक झाकियां शामिल की गई. साथ ही कई महिला मंडल की सदस्य गणवेश में शामिल हुईं. विद्या सिंधू त्रिसाला, आदर्श बहु मंडल, ज्ञान ज्योति बालक कॉम्पलेक्स, महिला महासमिति, वर्णी कॉलोनी, मंगलधाम तिलकगंज, त्रिसला मंडल वद्र्धमान कॉलोनी, मरूदेवी जागृति मंडल पाएगा आदि शामिल हुईं. 

 बाहुवली कॉलोनी  पाठशाला की बहनों द्वारा आकर्षक झांकी तैयार की गई. शोभायात्रा में महेश बिलहरा, संतोष घड़ी, दिगंबर जैन पंचायत सभा के अध्यक्ष मुकेश जैन ढाना, मुकेश जैन पारस, राकेश जैन चच्चाजी,

 अशरफीलाल जैन, प्रदीप जैन, आनंद स्टील, राजा भैया, चक्रेश सिंघई, संजय टड़ा, प्रकाश जैन, अशोक पटवारी, सुकमाल नैनधरा, तरूण कोयला, दिनेश दिगंबर, अनिल नैनधरा, देवेंद्र जैना, मुकेश सराफ, राजकुमार मिनी, ऋषभ लालो, मनोज मोहित दिनेश पटना,  सुरेंद्र मालथौन, कपिल मलैया, सुनील जैन, अभय जैन, 

अजय बंडा, आशीष पटना, दीपक विनय मडावरा,प्लास्टिक, संजय दिवाकर, सुनील जैन, राजा जैन, नीरज जैन, चके्रश पटना, डॉ राहुल जैन, मुकेश मोदी, नवीन निश्चल, अरूण लाटरी, संध्या जैन, स्नेहलता, ज्योति जैन, दीक्षा जैन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.बाहुवली कॉलोनी में महामस्तकाभिषेक हेतु सौधर्म इंद्र संजय कुमार, सहज कुमार जैन, ईशांन इंद्र, ऋषभ कुमार, अरिहंत कुमार, सिद्धांत कुमार, सानत इंद्र अनिल लंबरदार, अर्चित अपूर्व, महेंद्र इंद्र प्रदीप कुमार, प्रीति प्रतीक कुमार बनें. शांतिधारा का सौभाग्य मनोज कुमार, मयंक कुमार और ऋषभ कुमार बांदरी परिवार को प्राप्त हुआ.


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive