Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बुंदेलखंड मेडिकल कालेज : आय कम – खर्चा अधिक, कार्यकारणी की बैठक में आय-व्यय का अनुमोदन,

बुंदेलखंड मेडिकल कालेज : आय कम – खर्चा अधिक, कार्यकारणी की बैठक में आय-व्यय का अनुमोदन,


सागर 15 मार्च 2023 । शासकीय बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय की कार्यकारणी की समिति की 31 वीं बैठक कमिश्नर एवं बीएमसी के अध्यक्ष श्री मुकेश शुक्ला की अध्यक्षता में कॉन्फेंस हॉल में संपन्न हुई।  बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 के आय-व्यय का अनुमोदन किया गया। बैठक में बताया कि 28 फरवरी 2023 तक कुल वास्तविक आय 12 करोड़ 55 लाख 36 हजार 984 रू.  और वास्तविक व्यय 13 करोड़ 3 हजार 46 रू. हुआ है। बैठक में कमिश्नर ने खर्च कम करने और आय बढ़ाने के निर्देश दिए।
       बैठक में डिप्टी कलेक्टर सुश्री शशि मिश्रा, बीएमसी के डीन डॉ. आर.एस. वर्मा, अधीक्षक डॉ. एस.के पिप्पल, मुख्य अभियंता पीडब्लुडी श्री आरएल वर्मा, डॉ. सर्वेश जैन, डॉ. अभय टिर्की, प्रशासनिक अधिकारी वित्त श्रीमति हेमलता पटेल और कार्यकारणी के अन्य सदस्य मौजूद थे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive