भाजपा महिला मोर्चा सागर द्वारा सुषमा स्वराज पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन

भाजपा महिला मोर्चा सागर द्वारा सुषमा स्वराज पुरस्कार सम्मान समारोह का  आयोजन


सागर,31 मार्च,2023 ।भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिला सागर द्वारा प्रदेश महिला मोर्चा के आह्वान पर सागर में सुषमा स्वराज पुरस्कार सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन वरदान होटल में किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया उपस्थित रही, कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में विधायक शैलेंद्र जैन उपस्थित थे एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, भाजपा प्रदेश मंत्री श्रीमती लता वानखेड़े उपस्थित थे। कार्यक्रम में समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही महिलाओं को सुषमा स्वराज पुरस्कार से नवाजा गया।
कार्यक्रम को सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि महिला मोर्चा द्वारा अच्छा आयोजन यहां पर किया गया है इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही महिलाओं को प्रोत्साहित और उत्साहवर्धन करना है, यह पुरस्कार ऐसी महान व्यक्तित्व के नाम से दिया जा रहा है जिन्होंने पूरे देश में महिलाओं का नेतृत्व किया और अपनी ओजस्वी वाणी से पूरे देश में मातृशक्ति के सम्मान में आवाज बुलंद की,वह भारतीय नारी की सच्चे अर्थों में प्रतिमूर्ति थी जिन्होंने महिलाओं को राजनैतिक क्षेत्र में आगे बढ़ने में प्रेरक के रूप में सहयोग किया। 


प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मातृशक्ति से आह्वान किया कि  महिला मोर्चा भारतीय जनता पार्टी की रीढ़ है हमारी प्रदेश की सरकार मातृशक्ति के लिए निरंतर कार्य कर रही है अनेकों योजनाएं बना रही है मातृशक्ति के सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान ने संवेदनशीलता दिखाते हुए लाडली बहना योजना का शुभारंभ किया है जो हमारी बहनों के सम्मान के लिए एक अभिनव पहल है।
 

भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महिला मोर्चा द्वारा हमारी वरिष्ठ नेत्री श्रद्ध श्रीमती सुषमा स्वराज जी के नाम से  जो कार्यक्रम आयोजित किया है इसके लिए बधाई के पात्र हैं मैं सभी मातृशक्ति से आव्हान करता हूं कि सुषमा स्वराज जी के जीवन को चरितार्थ करें और उनके जीवन से प्रेरणा लें जिस तरह उन्होंने संघर्ष किया है हम उसी भाव को ग्रहण करते हुए अपने जीवन में उतारे।


 महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि एक अच्छा कार्यक्रम महिला मोर्चा द्वारा यहां आयोजित किया गया है और हमारी नेत्री स्वर्गीय श्रीमती सुषमा स्वराज जी के नाम से यह जो कार्यक्रम है इससे हमें यह प्रेरणा मिलती है की महिलाओं की अपनी व्यक्तिगत पहचान होना चाहिए समाज में नारी शक्ति प्रत्येक क्षेत्र में कार्य कर रही है आज हर क्षेत्र में नारी आगे है।
कार्यक्रम को महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती संध्या भार्गव एवं ज्योति दुबे ने भी संबोधित किया।
इनका हुआ सम्मान
सुषमा स्वराज पुरस्कार से सम्मानित होने वाली महिलाएं कुमारी हिमांशी कुशवाहा, श्रीमती आशा गोस्वामी,श्रीमती ज्योति तिवारी,श्रीमती सीमा मिश्रा,डॉक्टर सुवर्णा आचवल श्रीमती वसुधा महेश्वरी,श्रीमती मुदिता कटारे, कुमारी निकिता योगी, पत्रकार रेशु जैन एवं श्रीमती प्रतिभा अर्जरिया रही।
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री नेहा जैन ने किया एवं आभार तृप्ति सिंह लोधी ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती अयोध्या जी सुनीता रैकवार सोनिया तिवारी नीतू शर्मा मीरा चौबे उर्मिला सहारे रश्मि कुशवाहा मनोरमा उपाध्याय शैलबाला चुनरिया इंदु चौधरी याकृति जड़िया रानी पराग बजाज दीप्ति चंदेरिया आदि मोजूद रही। 


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive