Editor: Vinod Arya | 94244 37885

महावीर जयंती पर तीन अप्रैल को होंगी परीक्षाए, आदेश जारी

महावीर जयंती पर तीन अप्रैल को होंगी परीक्षाए, आदेश जारी



सागर,  31 मार्च 2023 ।
महावीर जयंती के उपलक्ष्य में तीन अप्रेल, सोमवार को शासन द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस दिन आयोजित होने वाली हाई, हायर सेकेंडरी की बोर्ड परीक्षाएं एवं कक्षा पांचवी, आठवीं की बोर्ड पैटर्न परीक्षाओं की समय-सारणी को  यथावत रखने का आदेश  जारी किया गया है।


स्कूल शिक्षा विभाग  द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि वर्तमान में हाई, हायर सेकेंडरी की बोर्ड परीक्षाएं तथा कक्षा पांचवी एवं आठवीं की बोर्ड पैटर्न परीक्षाएं संचालित हो रही हैं। परीक्षाओं की समय सारणी के अनुसार महावीर जयंती 3 अप्रैल  को निर्धारित कक्षा 12वीं की समाजशास्त्र विषय की परीक्षा तथा कक्षा पांचवी एवं आठवीं की गणित, संगीत विषय की परीक्षा समय-सारणी के अनुसार निर्धारित तिथि 3 अप्रैल  को निर्धारित समय पर ही आयोजित होगी।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive