Editor: Vinod Arya | 94244 37885

प्रो पी पी सिंह की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा


प्रो पी पी सिंह की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा 


सागर,10 मार्च ,2023.डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के संचार एवं पत्रकारिता विभाग के पूर्व छात्र तथा पूर्व अध्यापक एवं माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के प्राध्यापकप्रो पी पी सिंह की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। श्रद्धांजलि के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ ललित मोहन ने श्री पी पी सिंह का संक्षिप्त परिचय उपस्थित लोगों के समक्ष साझा किया। तदोपरांत डॉ राकेश शर्मा ने पी पी सिंह के साथ संस्मरणों को साझा किया एवं विभाग से लेकर भोपाल तक की उनकी यात्रा से संबंधित विभिन्न पक्षों को इस अवसर पर साझा किया।


 इसके बाद सुबोध ताम्रकार, शलेन्द्र ठाकुर, पूर्व संसद डॉ आनंद अहिरवार, वीनू राणा, आरएन सिलाकारी, मनीष दुबे, आशीष द्विवेदी, आशीष ज्योतिषी, राकेश उपाध्याय ने भी पी पी सिंह से जुड़े संस्मरणों को साझा किया। इस अवसर पर डॉ शैलेष चौबे, सुधीर त्रिवेदी, गोविंद सरवैया,सुदेश तिवारी, विनोद आर्य, अवनीश जैन एवं अन्य लोगों ने उपस्थित होकर श्री पी पी सिंह को श्रद्धांजलि दी। पत्रकारिता जगत के लिए उनका समर्पण एवं उनका सरल और प्रेमपूर्वक व्यवहार स्मृति मात्र बन कर ना रह जाए इस ओर भी सभा मे उचित कदम उठाए जाने का विचार प्रस्तुत किया गया।  


इस अवसर पर डॉ अलीम अहमद खान, डॉ विवेक जैसवाल, डॉ संजय शर्मा, भागीरथ यादव, कांता साहू,  रामस्वरूप, राजकुमार बचकाइयाँ, गुंजन शुक्ला, चंदन, विभागीय शोधार्थी अविनाश रोहित, अनुष्का तिवारी, सलोनी शर्मा एवं विद्यार्थी आदित्य द्विवेदी उपस्थित रहे। सभा के अंत में उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवांगत प्रो पी पी सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजली सभा का संचालन डॉ अलीम अहमद खान द्वारा किया गया.



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive