जो समयानूकूल स्वयं को अपडेट नहीं करता वह आउटडेटेड हो जाता है : हितानंद शर्मा▪️सागर में बूथ सशक्तीकरण एवं विस्तारक योजना पर कार्यशाला

जो समयानूकूल स्वयं को अपडेट नहीं करता वह आउटडेटेड हो जाता है : हितानंद शर्मा

▪️सागर में बूथ सशक्तीकरण एवं विस्तारक योजना पर  कार्यशाला 

सागर,1 मार्च,2023 । भारतीय जनता पार्टी धर्म श्री स्थित संभागीय भाजपा कार्यालय में  बूथ सशक्तीकरण एवं विस्तारक योजना-2 की जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा,प्रदेश उपाध्यक्ष सागर संभाग प्रभारी चौ.मुकेश सिंह चतुर्वेदी जिला प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा, प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल, प्रभुदयाल पटेल,लता वानखेड़े,जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया मुख्य रूप से उपस्थित रहें। बैठक का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भारत माता पं.दीनदयाल उपाध्याय,श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर की।
कार्यशाला के प्रारंभ में आईटी संयोजक श्री बाल किशन सोनी ने संगठन एप के विभिन्न अनुप्रयोगों के संबंध में जानकारी दी।

कार्यशाला में संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा की* बूथ सशक्तीकरण एवं विस्तारक योजना-2 के सभी कार्य हमें समय के पूर्व पूर्ण करते हुए गत वर्ष की तरह हमें आगे रहना है जिसके लिए सभी मंडल अध्यक्ष आज से कार्य योजना तैयार करें साथ ही समर्पण निधि संग्रहण भी 10 मार्च के पूर्व करें।

प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा की* बूथ सशक्तीकरण अभियान एवं बूथ विस्तारक योजना-02 जो हमने गत वर्ष अभियान चलाया गया था, उसमें हम 95 प्रतिशत बूथों तक पहुंचे थे और 60400 बूथों में त्रिदेव की रचना की थी। इस वर्ष फिर से यह अभियान शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के उपरांत आज जिला स्तर की कार्यशाला आयोजित की गई है,इसी तरह मंडल स्तर पर भी कार्यशाला आयोजित की जायेंगी। तत्पश्चात 14 मार्च से अभियान शुरू हो जाएगा जो की 21 मार्च तक चलेगा। इसके बाद 23-24 मार्च को मंडल स्तर पर समीक्षा बैठकें आयोजित की जाएंगी। 25 मार्च को शक्ति केंद्र की समीक्षा बैठक होगी। 26 मार्च को प्रत्येक बूथ पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम सुना जाएगा। इसके उपरांत 6 अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस है, जो बूथ स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा। श्री रजनीश अग्रवाल जी ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य बूथों को सक्रिय तथा मजबूत बनाना है और हमें उन बूथों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, जहां हम कमजोर हैं।

संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा की* हर घर भाजपा के लक्ष्य के बूथ सशक्तिकरण विस्तारक बूथ विस्तारक अभियान–2 14 मार्च से प्रारंभ होगा जिसमें हम पन्ना समितियों को डिजिटलाइज करेंगे गत वर्ष  कार्यकर्ताओं ने   परिपक्ता,मेहनत,ईमानदारी से कार्य करते हुए लगभग 95 प्रतिशत बूथों को डिजिटिलाइज किया था इसी प्रकार हमें पुनः कार्य करते हुए शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर हर घर भाजपा के संकल्प को सिद्ध करना हैं 

भारतीय जनता पार्टी संगठन की रचना लोकतांत्रिक है हम प्रारंभ से ही बूथ इकाई पर कार्य करते है और उसमें समाज की आवश्यकता एवं युगानुकूल परिवर्तन करते है क्योंकि जो समय के साथ स्वयं को अपग्रेड नहीं करता वह आउटडेटेड हो जाता है और समाज से चला जाता है आज का युग डिजिटल युग जिसके अनुरूप हम संगठन को डिजिटल कर रहें हैं साथ ही श्री शर्मा ने कहा की इस अभियान के माध्यम से हम समितियों में सभी वर्गो का समावेश करते हुए युवाओं को महिलाओं जोड़कर प्रत्येक बूथ को अपग्रेड करेंगे।
कार्यशाला का संचालन जिला महामंत्री श्री श्याम तिवारी ने किया एवं आभार प्रदर्शन जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह  ने किया।कार्यशाला में मंडल प्रभारी,मंडल अध्यक्ष, बूथ प्रबंधन प्रभारी महामंत्री, आईटी एवं सोशल मीडिया प्रभारी उपस्थित रहे।

आकांक्षी विधानसभा की संचालन समिति के साथ चर्चा की

सागर प्रवास के दौरान संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा ने आकांक्षी विधानसभा बंडा,देवरी की संचालन समिति सदस्यों के साथ क्रमशः बैठक कर संगठनात्मक विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष सागर संभाग प्रभारी चौ.मुकेश सिंह चतुर्वेदी जिला प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा,जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया एवं संचालन समिति के सदस्यगण उपस्थित रहें। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें