Editor: Vinod Arya | 94244 37885

लाड़ली बहना योजना : आनलाईन आवेदन हेतु निर्मित वेब पोर्टल एवं मोबाइल एप , हेल्पलाइन नंबर जारी▪️सागर जिले में पहले दिन कुल 625 आवेदन जमा

लाड़ली बहना योजना : आनलाईन  आवेदन हेतु निर्मित वेब पोर्टल एवं मोबाइल एप ,  हेल्पलाइन नंबर जारी
▪️सागर जिले में पहले दिन कुल 625 आवेदन जमा

सागर 26 मार्च 2023 :  राज्य शासन द्वारा प्रारंभ “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023” के क्रियान्वयन अंतर्गत प्रदेश के समस्त जिलों में ग्रमीण क्षेत्रों में ग्रामवार एवं नगरीय क्षेत्रों में वार्डवार कैम्प लगाये जा रहे है। महिला आवेदिकाओं के आवेदन फॉर्म की ऑनलाइन प्रविष्टि योजना अंतर्गत निर्मित वेब पोर्टल एवं मोबाईल एप (एन्ड्राइड) पर  25 मार्च  से 30 अप्रैल तक की जाना है।
        महिला एवं बाल विकास विभाग  द्वारा जारी दिशा निर्देशों के परिपालन में जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में लगने वाले कैम्प का माइक्रो प्लान भी जिलो द्वारा तैयार कराया गया है।
       उक्त वेब पोर्टल एवं मोबाईल एप (एन्ड्राइड) का निर्माण, संचालन एवं संधारण मध्यप्रदेश स्टेट इलेक्ट्रानिक्स डेवलपमेंट कार्पोरेशन (एमपीएसइडीसी) द्वारा किया जा रहा है। योजना अंतर्गत कैम्प प्रभारियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन प्रविष्टि हेतु निर्मित वेब पोर्टल का डोमेन  lbadmin.mp.gov.in  है तथा ए सन्ड्राइड मोबाईल एप CM Ladli Bahna https://play.google.com/store/apps/details id com.mpgov.laadli_behna    ) गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध करा दिया गया है। इस पर समग्र लॉगिन आईडी का उपयोग कर लॉगिन किया जा सकता है।उक्त वेब पोर्टल एवं मोबाईल एप के द्वारा कैम्प प्रभारियों के माध्यम से योजना अंतर्गत समस्त संभावित पात्र आवेदिकाओं के आवेदन की ऑनलाईन प्रविष्टि जिले के माइक्रोप्लान अनुसार 30 अप्रैल तक कराना सुनिश्चित किया गया है। एमपीएसडीसी द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर 0755-2700800 किसी भी समस्या के लिए संपर्क किया जा सकता है।                                       

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना
जिले में पहले दिन ६२५ हितग्राहियों के आवेदन जमा हुए

 मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत आवेदन प्राप्ति का कार्य  जिले में भी शनिवार 25 मार्च से शुरू हुआ है। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि सायं साढ़े पांच बजे तक जिले में ६२५ पात्रताधारी महिला हितग्राहियों के द्वारा आवेदन जमा किए गए है। श्री त्रिपाठी ने बताया कि नगरीय निकाय में 330 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 295 लाड़ली बहनों की आवेदन सफलतापूर्वक ऑनलाइन किए गए।
                                           
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive