Guna newsपीडीएस के चावल से भरा ट्रक पकड़ा,▪️करीबन 55 लाख का चावल बरामद

पीडीएस के चावल से भरा ट्रक पकड़ा,

▪️करीबन 55 लाख का चावल बरामद


गुना,11 मार्च ,2023. गुना पुलिस द्वारा आज बड़ी कार्यवाही कर ते हुए पीडीएस के 336 क्विंटल चावल एवं चावल लेकर जा रहे ट्रक संहित करीबन 55 लाख का माल बरामद किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 10-11 मार्च 2023 की मध्य रात में जिले के चांचौड़ा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि गुना की ओर से एक अशोक लीलैण्ड ट्रक क्रमांक MH09 बीजेड 1181  में शासकीय राशन की दुकानों पर गरीबों को वितरण होने वाला चावल भरकर उसे बेंचने के लिए भोपाल तरफ ले जाया जा रहा है।

 इस सूचना के मिलते ही कार्यवाही हेतु चांचौड़ा थाने से पुलिस की तत्काल रवाना हुयी एवं आशीर्वाद ढाबा के पास पहुंचकर वाहन चैकिंग लगाई गई, जहां पर कुछ ही देर बाद उक्त ट्रक के आते दिखाई देने पर पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर उसे रोक लिया गया, जिसके चालक द्वारा अपना नाम नबी खांन पुत्र इकबाल खान उम्र 25 साल निवासी मुलताई जिला बैतूल का होना बताया। पुलिस द्वारा उक्त ट्रक को चैक करने पर उसमें 600 कट्टों में कुल 336 क्विंटल चावल भरा हुआ पाया गया, जिसकी जांच कराने पर उक्त पीडीएस के होना पाये गये। पुलिस द्वारा चालक नबी खांन से चावल के संबंध में पूछने पर उसने उक्त चावल राघौगढ गल्‍ला मंडी के एक गोदाम से भरकर भोपाल लेकर जाना बताया, चालक से उक्त चावल भरकर लेकर जाने संबंधी दस्तावेज माने जाने पर उसके पास कोई वैद्य दस्तावेज होना नहीं पाये जाने पर पुलिस द्वारा आरोपी ट्रक चालक नबी खान के बब्‍जे से उक्त 336 क्विंटल चावल कीमती 7,64,627 रुपये एवं चावल परिवहन में प्रयोग किये जा रहे ट्रक कीमत 47 लाख रूपये सहित कुल 54,64,627 रुपये का माल मशरूका बरामद किया गया एवं आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर जिसके विरुद्ध चांचौड़ा थाने पर अप क्र. 94/23 धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी ट्रक चालक नबीं  खान से अभी विस्तृत से पूछताछ की जा रही है एवं इस राशन कालाबाजारी में संलिप्त अन्य लोगों व स्त्रोतों का पता लगाकर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive