Editor: Vinod Arya | 94244 37885

स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेट कैमरों की मदद से पकड़ा गया लेपटॉप चोर ▪️300 से अधिक कैमरों की मदद से सुरक्षा व्यवस्था

स्मार्ट सिटी के  इंटीग्रेट कैमरों की मदद से पकड़ा गया लेपटॉप चोर

 ▪️300 से अधिक कैमरों की मदद से  सुरक्षा व्यवस्था 


सागर , 4 मार्च 2023 ।विगत दिनों सागर आये एक व्यक्ति का 26 फ़रवरी 2023 को गोपालगंज स्थित जैन मंदिर में दर्शन करने के दौरान लैपटॉप सहित बैग चोरी हो गया था दर्शन करने जाते समय उक्त व्यक्ति ने अपना लेपटॉप वाला बैग मंदिर के बाहर ही रख दिया जिसे मौकादेख कर अज्ञात चोर द्वारा उठा लिया गया। पुलिस रिपोर्ट आदि कार्यवाही पूर्णकर घटना की जानकारी स्मार्ट सिटी कार्यालय के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में दी गई। उक्त सुचना मिलते ही स्मार्ट सिटी द्वारा गोपालगंज में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग चैक करने पर बैग उठाने वाले चोर की पहचान कर घेराबंदी की गई और पुलिस विभाग को चोर को पकड़ने में मदद मिली व पीड़ित को उसका लेपटॉप बापस दिलाने में सफलता मिली।
उल्लेखनीय है की सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शहर की 24 घंटे निगरानी आईसीसीसी में इंटीग्रेट 300 से अधिक आधुनिक स्मार्ट कैमरों की मदद से की जा रही हैं इनकी मदद से अबतक चोरी, वाहन चोरी, लूट, गुमशुदा, किडनैपिंग, हत्या सहित कई अन्य अपराधों को हल करने में पुलिस विभाग को मदद मिली है। सागर शहर की सुरक्षा व्यवस्था मज़बूत बनाने में आईटीएमएस एवं सीसीटीवी सर्विलेंस परियोजनाओं के तहत चौराहों एवं अन्य स्थलों पर लगाएं गए कैमरों की महत्वपूर्ण भूमिका साबित हो रही है। 


कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ सागर स्मार्ट सिटी श्री चंद्र शेखर शुक्ला के निर्देशानुसार सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम परियोजना अंतर्गत सागर शहर के संवेदनशील एवं अधिक भीड़-भाड़ वाले स्थलों जैसे ग्यादीन तिगड्डा, कटरा बाजार, विजय टाकीज चौराहा, माता मढ़िया, गोपालगंज, यूनिवर्सिटी, चमेलीचौक, द्वारका विहार, कनेरादेव, संजय ड्राइव, नाव मंदिर पुरानी डफरिन, रेलवे स्टेशन, सब्ज़ीमंडी, खुरई बस स्टैण्ड सहित लगभग 40 लोकेशनों पर अत्याधुनिक सीसीटीवी सर्विलांस फिक्स्ड कैमरे लगाएं गए हैं। इसके साथ ही विभिन्न स्थलों पर पीटीजेड कैमरे भी लगाएं गए हैं। स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से इंटीग्रेट इन कैमरों को संचालित करने हेतु सोलर सिस्टम सहित विभिन्न स्थलों पर इंस्टॉल किया गया हैं। इन कैमरों से प्राप्त रिकॉर्डिंग से सागर शहर की 24 घंटे मॉनिटरिंग की जा रही है।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive