केन्द्रीय विद्यालयों में एडमिशन की प्रक्रिया 27 मार्च से

केन्द्रीय विद्यालयों में एडमिशन की प्रक्रिया 27 मार्च से

तीनबत्ती न्यूज
सागर, 21 मार्च,2023 : Kendriya Vidyalaya Sangathan Admissions 2023-2024 सत्र 2023-24 के लिए केन्द्रीय विद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू हो रही है। पहली कक्षा में प्रवेश हेतु पंजीकरण 27/03/2023 से 17/04/2023 तक होंगे। यह प्रक्रिया ऑनलाइन संपन्न होगी, जिसे आप साइट के या एंडरायड एप के माध्यम से भर सकते हैं।

KVS School Admission: केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. हर साल इन विद्यालयों में एडमिशन को लेकर होड़ मच जाती है. देश में केंद्रीय विद्यालयों (KV Schools)में सीटें सीमित होती हैं. आइए बताते हैं कि केंद्रीय विद्यालयों (KV School) में किस क्‍लास तक पढ़ाई होती है और किस उम्र तक बच्‍चों का एडमिशन कराया जा सकता है. इसकी जानकारी केंद्रीय विद्यालय की वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर स्कूल एडमिशन व हेल्पलाइन नंबर की जानकारी ले सकते हैं.

एडमिशन साइट के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें-

एप के लिए इस लिंक पर जाएं।
https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/apps/.
-------
कक्षा प्रथम के अलावा शेष कक्षाओं के प्रवेश रिक्तियों के आधार पर ऑफलाइन माध्यम से होंगे। इसके आवेदन 03 apr 2023 से 12 apr 2023 तक लिए जाएंगे (11वीं के अलावा)। इसके लिए विद्यालय पर संपर्क करें।
-----
प्रवेश तिथियों की जानकारी के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें 
https://kvsangathan.nic.in/sites/default/files/hq/Admission_Schedule%202023-24.pdf
--------
प्रवेश संबंधी नियम व निर्देश हेतु ‘केवीएस प्रवेश नियमावली 2020-21’ के लिए  निम्न लिंक पर क्लिक करें...

https://kvsangathan.nic.in/sites/default/files/hq/Admission_Guidelines_2023-24%20%28English%29.pdf


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive