25 और 26 मार्च को रवीन्द्र भवन में बजेगा रमतूला ▪️अन्वेषण थिएटर ग्रुप का बुंदेली हास्य नाटक ऐरी बऊ कबै बज है रमतूला ...

25 और 26 मार्च   को रवीन्द्र भवन में बजेगा रमतूला 

▪️अन्वेषण थिएटर ग्रुप का बुंदेली हास्य नाटक ऐरी बऊ कबै बज है रमतूला ..
.

 सागर / आगामी 25 एवं 26 मार्च को स्थानीय रवीन्द्र भवन में शाम सात बजे से अन्वेषण थिएटर ग्रुप के कलाकार बुंदेली स्वांग शैली में हास्य नाटक 'ऐरी बऊ कबै बज है रमतूला ?' की प्रस्तुति देंगे। इस नाटक में एक तरफ जहां बुंदेलखंड की पारंपरिक शादियों और उनमें उपजने वाली परिस्थितियों को हास्य और व्यंग की चाशनी में पकाया गया है वहीं दूसरी तरफ इन परंपराओं में निहित कुछ कुरीतियों की तरफ भी इशारा किया गया है। नाटक में पारंपरिक बुंदेली विवाहगीतों व अन्य गीतों को भी स्थान दिया गया है। बुन्देली गीतों को सजीव रूप से मंच से प्रस्तुत करते हुए नाटक में समायोजित किया गया है। नाटक का लेखन एवं निर्देशन जगदीश शर्मा ने किया है। 
         अन्वेषण के सचिव डॉ. अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले लगभग डेढ़ महीने से अन्वेषण के कलाकार नाटक की रिहर्सल में जुटे हुए हैं। नाटक में लगभग पन्द्रह से बीस कलाकारों की भूमिका है। इन कलाकारों में मुख्य रूप से कपिल नाहर, संदीप दीक्षित, आयुषी चौरसिया, सुमित दुबे, मनोज सोनी, सतीश साहू, डॉ. अतुल श्रीवास्तव, दीपक राय, ज्योति रायकवार, ग्राम्या चौबे, आस्था बानो, हर्षिता तिवारी, देवेन्द्र सूर्यवंशी, संजय साहू, अमजद ख़ान, राजीव जाट, संदीप बोहरे आदि कलाकार मंच पर अपनी भूमिका के साथ ही मंच परे की व्यवस्थाओं में व्यस्त हैं। अन्वेषण की ओर से नगर के सभी नाट्यप्रेमी दर्शकों से उक्त हास्य नाटक देखने की अपील की गई है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive