खरगोन: सामूहिक नकल: 22 शिक्षको पर कार्यवाई ,17 शिक्षक सस्पेंड, 5 की सेवा समाप्त
खरगोन,9 मार्च 2023। खरगोन जिले में 10वीं बोर्ड की परीक्षा में सामूहिक नकल कराने के मामले में 22 शिक्षकों पर कार्रवाई की गई है। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने बताया कि इस मामले में 17 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है, पांच संविदा शिक्षकों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।
इसमें परीक्षा केंद्र अध्यक्ष अशोक जायसवाल और सहायक केंद्र अध्यक्ष धन्नालाल आरसे के साथ 12 पर्यवेक्षकों पर भी कार्रवाई की गई है। पिछले दिनों 10वीं की परीक्षा के दौरान अधिकारियों ने मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा पर सिरवेल पहाड़ी इलाके में सामूहिक नकल पकड़ी थी।
जानकारी के मुताबिक यहां नकल कराने के लिए शिक्षक कार से आते थे। इस मामले में थाने में परीक्षा अधिनियम 1937 की धारा 3 डी के अंतर्गत केस दर्ज है। कार्रवाई के दौरान नांदिया स्कूल के सुरेश बारेला, महाराष्ट्र के सुनील पंवार, सिरवेल के सहायक शिक्षक दयाराम सोलंकी, कोटबेड़ा के सुनील मोरे, अतिथि शिक्षक अनिल बड़ोले, सुरेश सोलंकी, वसीम खान, नांदिया हाईस्कूल के अध्यापक सचिन गाड़गे और बहादुरसिंह गरासे भी सूने मकान के अंदर परीक्षा का पर्चा हल करते हुए पकड़े गए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें