Editor: Vinod Arya | 94244 37885

महापौर ट्राफी 2023 नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट: ड्रीम वाइज क्लब ने 10 रनों से जीत दर्ज की▪️महापौर श्रीमति संगीता तिवारी नेपिंक स्टेज पर महिलाओ के साथ मैच देखा

महापौर ट्राफी 2023 नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट:  ड्रीम वाइज क्लब ने 10 रनों से जीत दर्ज की

▪️महापौर श्रीमति संगीता तिवारी ने
पिंक स्टेज पर महिलाओ के साथ मैच देखा 


सागर,26 मार्च ,2023 .नगर की खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने और उन्हें अपनी प्रतिभा का प्रदर्षन करने हेतु मंच प्रदान करने के उद्देष्य से सागर सिटी स्टेडियम में 25 मार्च से 16 अप्रैल तक प्रारंभ की गई महापौर ट्राफी नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत प्रतियोगिता पहला मैच ड्रीम वाईज क्लब वृन्द्रावन वार्ड एवं भूतेष्वर क्रिकेट क्लब संतरविदास वार्ड के बीच खेला गया। जिसमें वृन्दावन वाईज क्लब ने 10 रनों जीत दर्ज की।


मैच में भूतेष्वर क्रिकेट क्लब ने टाप जीतकर पहिले फील्डिग करने का निर्णय लिया और बेटिंग ड्रीम वाईज क्लब ने और निर्धारित 10 ओबर में 8 विकेट पर 63 रन बनाकर भूतेष्वर क्लब के सामने जीत के लिये 64 रनों का लक्ष्य रखा जिसके पीछा करते हुये भूतेष्वर क्रिकेट क्लब ने 10 ओबर में 8 विकेट पर 53 रन ही बना पायी इस प्रकार ड्रीम वाईज क्लब ने 10 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच में मैन आफ दी मैच श्री मुकेष तिवारी रहे जिन्हें अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।


इस मैच में अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार  और दैनिक आचरण के स्थानीय संपादक श्री सुदेश तिवारी एवं  एबीपी न्यूज और आकाशवाणी के रिपोर्टर और तीनबत्ती न्यूज.कॉम के एडिटर  श्री विनोद आर्य ने मैच के संयोजक श्री रिषांक तिवारी एवं श्री सूर्ययांष तिवारी के साथ खिलाड़ियों का परिचय लिया और टास किया। तत्पष्चात् महापौर श्रीमति संगीता सुषील तिवारी ने अतिथिद्वय को स्मृति चिन्ह भेंट किया।


इसके बाद बारियर क्लब जी.वाय.एम क्लब एवं शुक्रवारी एलेवन एवं हंगामा क्रिकेट क्लब व आदर्ष क्रिकेट क्लब के मध्य मैच खेले गये।
इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि श्री सुषील तिवारी, श्री विनोद तिवारी, अनूप उर्मिल, नरेष यादव, हेमंत यादव ,सोमेष जड़िया, भाजपा नेता नवीन भट्ट, राजेश पंडित, संतोष दुबे, विनय पांडेय, शुभम सागर, प्रज्जवल भारद्वाज, राजीव सोनी, टिवंकल सैनी, भानू राजपूत सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive