नगर परिषद बनने से बरोदिया कलां के विकास का रास्ता खुलाः मंत्री भूपेंद्र सिंह
▪️बरोदिया कलां में 16.27 करोड़ के भूमिपूजन
बरोदिया कलां, 12 मार्च 2023 , नगर परिषद बनने के बाद सिर्फ डेढ़ साल में बरोदिया कलां की दशा और दिशा पूरी तरह बदल चुकी है। छोटे से समय में यहां इतना विकास हुआ है जो 50-60 सालों में नहीं हुआ था। यह उद्गार नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यहां 16.27 करोड़ के नये विकास कार्यों के भूमिपूजन समारोह में व्यक्त किए। मंत्री श्री सिंह ने इस अवसर पर पीएम आवास की दूसरी व तीसरी किश्तों के 307 हितग्राहियों के खातों में 3.07 करोड़ रुपए की राशि सिंगल क्लिक से प्रेषित की।
मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने उपस्थित जनसमुदाय को रंगपंचमी की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि नये विकास कार्यों के पूर्व ही बरोदिया नगर परिषद क्षेत्र में 191.43 करोड़ से अधिक के विकास कार्य जारी हैं। 17500 भू स्वामित्व योजना के आवासीय पट्टे दिए गए हैं और 3900 पीएम आवास स्वीकृत हुए हैं। 46 करोड़ की लागत से बरोदिया कलां नगर परिषद क्षेत्र में समूह पेयजल योजना का कार्य शीघ्र आरंभ हो रहा है जिसके लिए चुरारी बांध परियोजना से जल आपूर्ति की जाएगी। सिंचाई योजना की पाइपलाइन क्षेत्र में बिछना शुरू हो चुकी है। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि डेढ़ साल पहले तक बरोदिया कलां तीन कर्मचारियों की ग्राम पंचायत थी, आज 70 कर्मचारी, हर प्रकार की मशीनों और वाहनों के बेड़े के साथ बरोदिया कलां ने एक संपूर्ण नगर बनने की यात्रा आरंभ की है।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि बरोदियाकलां में राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा स्वीकृत हो गई। कालेज शीघ्र आरंभ कराएंगे, यहां 20 बिस्तरों का अस्पताल स्वीकृत किया जा रहा है। कार्यक्रम में मंत्री श्री सिंह ने नगर परिषद को स्वच्छता कार्य हेतु दस वाहन और बनखिरिया में गौशाला भी स्वीकृत की। मंत्री श्री सिंह ने बड़ी संख्या में उपस्थित महिला वर्ग को लाडली बहना योजना का लाभ लेने की प्रक्रिया को सरल शब्दों में समझाया और प्रशासनिक अमले व भाजपा कार्यकर्ताओं से क्षेत्र की सभी महिलाओं के फार्म भरवाने का अभियान 25 मार्च से चलाने को कहा। उन्होंने जनसमुदाय को समझाया कि एक बड़े परिवार के लिए भाजपा की सरकारों की विभिन्न योजनाओं से एक लाख रुपए तक खातों में डाले जा सकते हैं। मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह जी चौहान की सरकार ऐसा करने वाली पहली सरकार है।
मंत्री श्री सिंह ने कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के स्वीकृति प्रमाण पत्र हितग्राहियों को वितरित किए।
16.26 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन
बरोदियाकलां में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कायाकल्प अभियान अंतर्गत 1 करोड़ लागत के सड़क निर्माण, 7.12 करोड़ के अतिरिक्त आवंटन से सड़क निर्माण, 1 करोड़ की लागत से बरोदियाकलां में बस स्टेण्ड निर्माण, 6 करोड़ की लागत द्वारा विशेष निधि से सभी वार्डों में विभिन्न सड़क निर्माण कार्य एवं 1.15 करोड़ की लागत से बरोदियाकलां तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन किया।
*ये रहे उपस्थित*
कार्यक्रम में जयंत सिंह बुंदेला, विश्वनाथ सिंह लोधी, श्रीमती मीना देवी कुशवाहा, रामकुमार बघेल, पप्पू मुकद्दम, नीलेश अहिरवार, गुलाब आदिवासी, श्रीमती आशा जैन, किसान मोर्चा अध्यक्ष मंडल मालथौन, पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष मंडल मालथौन, श्रीमती संगीता दुबे, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष संगीता जैन, गजाधर तिवारी, भरत तिवारी, सरनाम सिंह अटा, राजेश दुबे, रावराजा लोगर, आरसी दुबे, रामसींग ठाकुर, केसरी सींग वनखिरिया, खुशाल जैन, तिलक सिंह ठाकुर, दयाराम चौरसिया, जवाहर अहिरवार, कन्छेदी अहिरवार, उत्तम आदिवासी, माधव सिंह ठाकुर, कन्छेदी माते, फुलू कुशवाहा, अमोल सींग लोधी मड़खेरा, प्रीतम सींग लोधी, प्रदीप दुबे, संदीप वैद्य, कैलास घोषी रजवास, पुष्पेन्द्र सिंह परिहार, याकूब खान, सुक्के दाउ कुशवाहा, नेमीचंद जैन, भागचंद जैन, कैलास राय, गोविन्द सेन, बृजलाल कुशवाहा, गब्बर सींग ठाकुर, रामदीन यादव, रामा कुशवाहा, अशोक यादव, कैलाश सिंह, नीतेश यादव, सुरजन सींग, धजपाल सिंह, कोमल यादव, बलराम सिंह, लखन यादव, श्रीमती पूजा लोधी, श्रीमती रेखा दयाराम चौरसिया, श्रीमती रतिराजा बुन्देला, लक्ष्मीबाई बनखिरिया, रामसखी खैरा, लोटन अहिरवार, हल्कीबाई उमेश, सुरेन्द्र आदिवासी, दिलीप अहिरवार, निरंजन सींग, हफीज खान, मनीष पाटिस्कर, कैलास घोषी रजवास, आनंद अहिरवार, काशीराम साहू, मलखान सींग सरपंच नीमखेड़ा, रामपाल सरपंच खटौरा, बालकदास यादव, युवा मोर्चा मंडल मालथौन, राजकुमार अहिरवार, मड़ावन सरपंच, सुरेश राय वीकोरकलां, मनोज तिवारी, गजानंद दुबे, हरिनारायण (गुड्डू) चौबे, महेन्द्र पाण्डेय, नीरज भटिया, अनुज सेन, राजीवन यादव, नीलेश पाटिस्कर, पुष्पेन्द्र सिंह अटा, दुर्ग सिंह परिहार, राजकुमार रिछारिया, रामभरत चाचोदिया, संतोष राय, मनोज सोनी, असमिता सेन, रविन्द्र सिंह ठाकुर, सयांकी जैन, शंकर कुशवाहा, संतोष लोधी, अनुराग कौशिक, अतुल यादव, रवि लोधी, अंकित राय, स्वपनिल जैन, राजू अहिरवार, रंजीत ठाकुर, अब्बास खान, अभय सींग लोधी, रहीसराम बिसराहा, हेमंत सिंह घोषी, सोहन सिंह, रामकुमार सोनी, वीर सिंह यादव, जमना राय मालथौन, संतोष यादव, राजपाल यादव, देवेन्द्र पीपरखिरिया, सुरेन्द्र जैन, साहब सींग घोषी, वकील सिंह लोधी, नीरज राय, सौरभ साहू, अभय सिंह वनखिरिया, मनीराम लोधी, सुनील यादव, रानी लोधी जिला सदस्य सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें