खुरई कृषि महाविद्यालय को अधोसंरचना विकास हेतु 15 करोड़ आवंटित,मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रयासों से
सागर,15मार्च ,2023। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के विशेष प्रयासों से सागर जिले के खुरई कृषि महाविद्यालय को अधोसंरचना विकास योजना हेतु 15 करोड़ रुपए की राशि आवंटित कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह द्वारा खुरई में खुलवाए गए इस कृषि महाविद्यालय को कमलनाथ सरकार ने छिंदवाड़ा स्थानांतरित करने का आदेश कर दिया था जिसे भाजपा सरकार आने पर मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यथावत खुरई में स्थापित रखे जाने के आदेश कराए थे।
किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग भोपाल द्वारा विभाग के संयुक्त संचालक जबलपुर को 15 मार्च, 2023 को जारी पत्र के अनुसार कृषि महाविद्यालय खुरई को तीन मदों में आवंटित कुल 15 करोड़ रुपए राशि को आहरित कर जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर को भुगतान करें। इस राशि से खुरई में कृषि महाविद्यालय के भवन, प्रयोगशाला आदि अधोसंरचनात्मक विकास किया जाएगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें