Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कन्यादान का महापर्व 11 मार्च को गढ़ाकोटा में▪️ मंत्री गोपाल भार्गव का 21 हजार कन्याओं के विवाह का संकल्प होगा पूरा

कन्यादान का महापर्व 11 मार्च को गढ़ाकोटा में
▪️ मंत्री गोपाल भार्गव का 21 हजार कन्याओं के विवाह का संकल्प होगा पूरा

भोपाल : 7 मार्च, 2023  लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव के विधानसभा क्षेत्र रहली का सु-प्रतिष्ठित 20वाँ कन्यादान समारोह 11 मार्च 2023 को गढ़ाकोटा में होने जा रहा है, जिसमें 2100 वर-वधु दाम्पत्य बंधन में बंधेंगे। मंत्री श्री भार्गव ने कहा है कि  उनका 21 हजार  कन्याओं का कन्यादान करने का संकल्प भी पूर्ण होने जा रहा है।  उन्होंने बताया कि उन्होंने 22 अप्रैल 2015 में अपने पुत्र अभिषेक भार्गव (दीपू) एवं बड़ी पुत्री अवंतिका का विवाह भी कन्यादान कार्यक्रम में किया था।
मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि लगातार कई वर्ष से रहली विधानसभा क्षेत्र में सामूहिक विवाह समारोह कर गरीब बेटियों के घर बसाने का पुनीत कार्य अनवरत हो रहा है, जो भविष्य में जारी रहेगा।
 


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive